scorecardresearch
 

करियर राशिफल 28 मई 2020: कर्क राशि वालों की दूर होंगी बाधाएं, धनु राशि वालों को मिल सकता है लाभ

टैरो राशिफल 28 मई 2020: कर्क राशि वालों में अपने काम के प्रति अधिक ऊर्जा रहेगी. आपके नेतृत्व क्षमता को सराहा जाएगा. आने वाले समय में सरकारी कार्यों में आने वाली आपकी बाधाएं दूर हो जाएंगी. राशि के अनुसार टैरा कार्ड्स से जानिए गुरुवार को कैसा रहेगा आपका दिन.

Advertisement
X
Career Horoscope 28 May 2020: आज का करियर राशिफल
Career Horoscope 28 May 2020: आज का करियर राशिफल

1- मेष राशि

आज के दिन काम के प्रति आपकी उदासीनता और वैचारिक मतभेद बढ़ सकता है. आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना ज़रूरी है. काम को लेकर बेवजह का तनाव आपको परेशान करेगा. निर्णय लेने से पहले सोच लें.

2- वृषभ राशि

करियर में बदलाव लाने का समय आ रहा है. हालांकि, किसी भी काम में अभी विलंब हो सकता है. कार्यक्षेत्र में थोड़ा तनाव महसूस करेंगे. घर के कार्यों और परिवार के प्रति आपका ध्यान लगा रहेगा.

3- मिथुन राशि

यदि आप पार्टनरशिप में काम करते हैं तो उसमें छोटी बाधाएं आ सकती हैं. आज के दिन मन में थोड़ा तनाव महसूस हो सकता है. कोई नया कार्य करने या कार्यक्षेत्र बदलने का विचार मन में आ सकता है.

4- कर्क राशि

आज के दिन अपने काम के प्रति अधिक ऊर्जा रहेगी. आपके नेतृत्व क्षमता को सराहा जाएगा. आने वाले समय में सरकारी कार्यों में आने वाली आपकी बाधाएं दूर हो जाएंगी.

Advertisement

लव राशिफल 28 मई 2020: खत्म होगा कन्या राशि वालों के परिवार का तनाव, समाप्त होंगी चिंता

5- सिंह राशि

आज के दिन कार्य के प्रति आप थोड़ी सी उदासीनता महसूस करेंगे. वहीं, कार्य में विलंब आपको परेशान करेगा. हालांकि, आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी.

6- कन्या राशि

आज के दिन कार्यों के प्रति आपका मन नहीं लगेगा. कई चीजों को आप भाग्य के भरोसे छोड़ने की कोशिश करेंगे. हालांकि, इस समय आपको अपने करियर के प्रति सजग रहना जरूरी है.

तुला राशि वालों के प्रेम संबंधों में होगा सुधार, जानें- अपनी लव लाइफ का हाल

7- तुला राशि

इस समय आपको अपने करियर को सुधारने के लिए नए विचारों का सहारा लेना पड़ेगा. आपके विचारों की सराहना की जाएगी. प्लानिंग के साथ किए गए कार्यों में आपको सफलता मिलेगी.

8- वृश्चिक राशि

आज के दिन कार्यों के प्रति आपको उदासीनता महसूस होगी. अपके मन में कार्यक्षेत्र में बदलाव और नौकरी बदलने का विचारआएगा. जल्दबाजी में किसी भी प्रकार का निर्णय ना लें.

आर्थिक राशिफल 28 मई 2020: सिंह राशि वालों को होगा धन लाभ, कम होंगे खर्चे

9- धनु राशि

आज के दिन आपके विचारों को सराहा जाएगा. घर से जुड़े कार्यों में आपका मन लगेगा. कार्यों की सराहना के साथ आपको आर्थिक लाभ मिल सकता है.

Advertisement

10- मकर राशि

आज के दिन करियर को लेकर अपने मन में थोड़ा तनाव रहेगा. जल्दबाज़ी में नौकरी से जुड़ा कोई भी निर्णय न लें. अपनी वाणी पर नियंत्रण रखकर परिवार में तालमेल बनाकर रखें.

11- कुम्भ राशि

करियर से जुड़ा कोई भी तनाव जो पिछले कई दिनों से महसूस कर रहे थे वो दूर होता प्रतीत होगा. वहीं, कार्यक्षेत्र से जुड़े महत्वपर्ण निर्णय ले पाएंगे. साथ ही धन लाभ मिलेगा.

टैरो राशिफल 28 मई 2020: तुला राशि वालों के बेहतर होंगे संबंध, हो सकता है तनाव

12- मीन राशि

आप दूर प्रवास का निर्णय सटीक तरीके से ले सकेंगे. आप में से कई लोग किसी नई फॉरेन मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement