scorecardresearch
 
Advertisement

मीन राशि ( Pisces Rashi), आज 29 नवंबर 2021 का राशिफल: रुके काम पूरे होंगे, जानें कैसा रहेगा दिन

मीन राशि ( Pisces Rashi), आज 29 नवंबर 2021 का राशिफल: रुके काम पूरे होंगे, जानें कैसा रहेगा दिन

मीन (Pisces Horoscope) चंद्रमा आपकी राशि से छठे घर में गोचर कर रहा है, राशि का स्वामी बृहस्पति कुंभ राशि में है, रुके हुए काम पूरे होंगे, अपने समय का सही तरीके से प्रयोग करना होगा. लोग आपके व्यवहार की तारीफ करेंगे. मान-सम्मान और बढ़ेगा, अपनी सेहत को लेकर सावधान रहें. शुभ रंग- गोल्डन और उपाय- ऊं नमः शिवाय का 108 बार जाप करें. मीन राशि चक्र की अंतिम राशि है. इस राशि के निशान के तौर पर दो मछलियां विपरीत दिशाओं में तैरती दिखती हैं. इस राशि के लोगों में सपना देखने की आदत हो सकती है. मीन राशि वालों के लिए गुरुवार और सोमवार भाग्यशाली दिन है. वहीं मीन राशि के लिए लकी नंबर 3, 7, 12, 16, 21, 25, 30, 34, 43 और 52 है.अन्य राशियों का भविष्यफल जानने के लिए नीचे 'राशिफल' टैग पर क्ल‍िक करें.

Advertisement
Advertisement