तुला राशि (Libra Horoscope): कामकाज में सफलता मिलेगी, फैसले करने में देरी ना करें, मधुर वाणी अपना सम्मान बढ़ाएगी, सेहत ठीक रहेगी. शुभ रंग रहेगा सफेद और उपाय- किसी गरीब को दूध दान करें. बता दें कि इस राशि के लोग राजनयिक, सतर्क, आकर्षक, संतुलित होते हैं. वहीं तुला राशि वाले लापरवाह और अस्थिर होते हैं. इस राशि के लिए भाग्यशाली दिन शुक्रवार है. वहीं लकी नंबर 6, 15, 24, 33, 42, 51 और 60 हैं. तुला राशि वालों में संतुलन और ऊर्जा भरपूर होती है. वीडियो में देखें कैसा रहेगा आज का दिन. अन्य राशियों का हाल जानने के लिए नीचे क्लिक करें 'राशिफल'.