scorecardresearch
 

Weekly Rashifal: सावन के पहले सोमवार से शुरू नया सप्ताह, इन 2 राशियों की खुली किस्मत

ज्योतिषाचार्य डॉ. अरुणेश कुमार शर्मा के मुताबिक, इस हफ्ते ( 18 July to 24 July) वृषभ और धनु राशि के जातकों की इनकम बढ़ने के योग बन रहे है. जबकि कुछ राशि वालों को इस सप्ताह संभलकर रहने की आवश्यकता है. आइए जानते हैं नया सप्ताह आपकी राशि के लिए कितना शुभ रहेगा.

Advertisement
X
Weekly Rashifal: वृष-धनु की बढ़ेगी इनकम, जानें किन राशियों के लिए शुभ रहेगा नया सप्ताह
Weekly Rashifal: वृष-धनु की बढ़ेगी इनकम, जानें किन राशियों के लिए शुभ रहेगा नया सप्ताह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इस हफ्ते वृष-धनु की खुलेगी किस्मत
  • जानें, किन्हें होने वाला है धन लाभ

सावन का पहला सोमवार 18 जुलाई को है. ज्योतिषाचार्य डॉ. अरुणेश कुमार शर्मा के मुताबिक, इस हफ्ते ( 18 July to 24 July) वृषभ और धनु राशि के जातकों की इनकम बढ़ने के योग बन रहे है. जबकि कुछ राशि वालों को इस सप्ताह संभलकर रहने की आवश्यकता है. आइए जानते हैं नया सप्ताह आपकी राशि के लिए कितना शुभ रहेगा.

मेष- भावना और आवेश पर नियंत्रण बढ़ाने पर जोर देता आया सप्ताह अनुशासन रखने का संकेतक है. कार्य विस्तार और खर्च निवेश बढे़ हुए रह सकते हैं. अप्रत्याशित सफलता की संभावना है. समय उत्तरोत्तर सुधार पर रहेगा. रचनात्मकता का बढ़ेगी. रिश्तों में सहजता बढ़ेगी. मतभेद दूर होंगे. आवश्यक कार्यों को उत्तरार्ध में पूरा करेंगे. खानपान पर ध्यान देंगे. नियमों का सम्मान करेंगे. मेहमानो का आगमन संभव है.

वृष- आर्थिक मामलों में व्यस्तता बढ़ाता आया सप्ताह उत्तम फलकारक है. साहस पराक्रम बढ़त पर बना रहेगा. आयवृद्धि के नए स्रोत खूलेंगे. अवरोध दूर होंगे. पूर्वार्ध में तेजी से आगे बढ़ेंगे. मध्य में न्यायिक विषयों में धैर्य बनाए रखें. उत्तरार्ध में महत्वपूर्ण कार्य बनेंगे. व्यापार से जुड़े जन बेहतर करेंगे. सृजन और सामंजस्य बढ़ेगा. साख सम्मान में वृद्धि होगी. सेहत संवार पर रहेगी. महत्वपूर्ण विषय गति पाएंगे.

Advertisement

मिथुन- अधिकारीवर्ग से तालमेल बढ़ाता आया सप्ताह कार्ययोजनाओं को आगे बढ़ाने में सहायक है. सक्रियता दिखाएंगे. परीक्षा प्रतिस्पर्धा में अच्छा करेंगे. प्रबंधन प्रशासन के मामले संवरेंगे. आर्थिक लाभ बेहतर बना रहेगा. आवश्यक कार्यों को तेजी से पूरा कर लेने पर जोर दें. अनुकूलता और अवसर भुनाएं. सप्ताहांत में खर्च निवेश बढ़ा हुआ रहेगा. पेशेवरता बनाए रखें. लेन देन में स्पष्टता रखें. फोकस बढ़ाएं. बड़ा सोचें.

कर्क- उत्तम फलकारक सप्ताह है. भाग्यवृद्धि से कार्य सधेंगे. चहुंओर शुभता बनी रहेगी. धर्म आस्था और विश्वास से आगे बढ़ेंगे. बड़े प्रयासों को गति देंगे. अपनों का साथ बनाए रखेंगे. जिम्मेदारियों को निभाएंगे. व्यक्तिगत मामले पक्ष में रहेंगे. प्रबंधन प्रशासन में बेहतर होंगे. भेंट के अवसर बढ़ेंगे. मित्र सहयोगी होंगे. अति उत्साह में न आएं. वरिष्ठों का सम्मान रखें. पद प्रतिष्ठा पदोन्नति का लाभ संभव है. विजन बड़ा रखें.

सिंह- सूझबूझ से आगे बढ़ने की सलाह लाया यह सप्ताह मेहनत से प्रतिफल पाने वाला है. अप्रत्याशित लाभ की संभावना बनी रहेगी. वाणिज्य व्यापार पर जोर रखें. स्वास्थ्य संकेतों को नजरअंदाज न करें. प्रबंधकीय पक्ष को बल मिलेगा. प्रतिस्पर्धा में प्रभावी रहेंगे. व्यक्तिगत विषयों में समय देंगे. सबको साथ लेकर चलेंगे. त्याग सेवा की भावना बढ़ेगी. स्वार्थ संकीर्णता से बचें. यात्रा संभव है. रुटीन संवारें. उत्तरार्ध बेहतर रहेगा.

Advertisement

कन्या- प्रेम और विश्वास बढ़ाता आया सप्ताह सजगता से आगे बढ़ने वाला है. भूमि भवन के मामले गति लेंगे. स्थायित्व को बल मिलेगा. स्वास्थ्य संकेतों के प्रति संवेदनशील रहें. लेन देन में सतर्कता बरतें. महत्वपूर्ण मामलों में जल्दबाजी न दिखाएं. मध्य साधारण प्रभाव वाला रहेगा. सप्ताहांत में अपेक्षा से अच्छे परिणाम बन सकते हैं. धर्म आस्था को बल मिलेगा. मान सम्मान में वृद्धि होगी. जन सरोकारों से जुड़ेंगे. बंधुत्व भाव बढ़ेगा.

तुला- मिश्रित फलकारक सप्ताह है. सहजता और सामंजस्य से आगे बढ़ें. पेशेवरता कर्मठता बनाए रखें. साझेदारी पर जोर देर सकते हैं. मित्रता संवरेगी. साख और प्रभाव बेहतर होंगे. महत्वपूर्ण कार्यों को मध्य में कर लेने का प्रयास करें. आत्मविश्वास से भरे रहेंगे. सप्ताहांत में स्वास्थ्य समस्याएं उभर सकती हैं. सीख सलाह पर ध्यान दें. आर्थिक अवसरों को भुनाने की कोशिश रहेगी. विनम्रता बढ़ाएं. व्यवस्था पर भरोसा रखें.

वृश्चिक- भ्रमण मनोरंजन और भेंटवार्ता की संभावना बढ़ाता आया सप्ताह शुभकारी है. मित्रों से मेलजोल बढ़ेगा. उत्साह से आगे बढ़ेंगे. स्मार्ट वर्क बनाए रखेंगे. मध्य में अनावश्यक श्रम से बचेंगे. लेन देन में सतर्क रहें. पेशेवरता को बल मिलेगा. सप्ताहांत में सबको साथ लेकर चलेंगे. परिवार में मिठास बनी रहेगी. अवसरों और प्रलोभनों में न आएं. बड़े प्रयास गति लेंगे. भूमि भवन के मामले संवरेंगे. जल्दबाजी न दिखाएं. रिश्तों में धैर्य रखें.

Advertisement

धनु- सुख वैभव और मनोबल बढ़ाता आया सप्ताह सफलता का कारक है. परीक्षा प्रतिस्पर्धा में बेहतर रहेंगे. कार्यगति बढ़ाने पर जोर देंगे. व्यक्तिगत उपलब्धियों को बल मिलेगा. करियर कारोबार के मामले बनेंगे. वाणिज्यिक कार्य बेहतर होंगे. आय बढ़ने के संकेत हैं. मित्रों से भेंट होगी. भ्रमण मनोरंजन पर जाएंगे. पेशेवर संबंधों को महत्व देंगे. सप्ताहांत में विपक्ष सक्रियता दिखा सकता है. सेहत पर ध्यान दें. सतर्कता से काम लें.

मकर- शुभ सूचनाओं की संभावना संग आया सप्ताह संपर्क को बल देता आया सप्ताह जीवन स्तर ऊंचा होगा. परिवार में शुभ कार्य होंगें करियर कारोबार से जुड़े मामले पक्ष में बनेंगे. जिम्मेदारी पूर्ण व्यवहार रहेगा. भवन वाहन का लाभ संभव है. सामाजिक मामलों में तेजी आएगी. अवसरों में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में अधिकाधिक समय देंगे. प्रतिस्पर्धा में बेहतर करेंगे. अपनों की सुनें. सामंजस्य रखें. भावावेश में न आएं. सलाह मानें.

कुंभ- संग्रह संरक्षण बढ़ाता आया सप्ताह उत्तम फल देने वाला है. घर परिवार में उत्सव आनंद बना रहेगा. परंपरागत कार्य आगे बढ़ाएंगे. निजी मामलों में शुभता रहेगी. वाणी व्यवहार प्रभावी होगा. रक्त संबंध संवरेंगे. आवश्यक कार्यों में गति आएगी. संस्कार और आस्था बनाए रखेंगे. योजनाओं पर अमल बढ़ाएंगे. आत्मविश्वास से बात रखेंगे. सभी का सहयोग मिलेगा. मूल्यवान भेंट मिलेगी. अड़चनें दूर होंगी. सप्ताहांत में भावुकता से बचें.

Advertisement

मीन- नवीन संभावनाओं को बल देता आया सप्ताह श्रेष्ठ फलकारक है. निजी प्रयासों में तेजी आएगी. इच्छित जगह बनाए रखेंगे. सृजनात्मकता बढ़ेगी. पारिवारिक मामलों में धैर्य से काम लेंगे. रक्त संबंध प्रगाढ़ होंगे. संपर्का का लाभ उठाएंगे. वाणी व्यवहार में संतुलन रखेंगे. आत्म अनुशासन बढ़ाएंगे. लंबित योजनाओं में सहजता रखें. सेहत सामान्य से अच्छी रहेगी. लाभ प्रतिशत संवरेगा. मेहमानों का आना हो सकता है. संपर्क बढ़ेगा.

 

Advertisement
Advertisement