कन्या (Virgo):-
Cards:- Seven of wands
इस समय धैर्य, संयम और आत्मविश्वास के साथ सामने आ रही चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. चुनौतियों के सामने यदि अडिगता से खड़े रहना सफलता दिला सकता है. इस समय कमजोर न पड़े. कोई ऐसी स्थिति जिसमें कोई करीबी व्यक्ति आपके खिलाफ हो जाएं. तो हिम्मत बनाए रखें. संभव हैं, कि प्रेम संबंध को विवाह में बदलने के लिए परिजनों के विरुद्ध जाना पड़े. समय की प्रतिकूलता आत्मविश्वास को कम कर सकती है. आप स्वयं पर संदेह न करें. इससे आपके किए किराए पर पानी फिर सकता हैं. इस समय आप अपने कदम पीछे ना हटाए. अन्यथा कमजोर प्रतिद्वंद्वी भी पराजित कर देगा. अपने मन के भीतर चले हुए संघर्ष पर काबू पाएं. आगे बढ़ने की कोशिश राह दिखाएगी. अपने परिजनों और करीबियों की अपेक्षाओं को पूरा करना और कार्य क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ देने का दबाव आपको थका सकता हैं. अपनी जिम्मेदारियों को बांटने का प्रयास करें.
स्वास्थ्य: जरूरत से ज्यादा तनाव अवसाद की स्थिति ला सकता है. परेशानियों को साझा करें.
आर्थिक स्थिति: धन को सही योजना में निवेशित करना लाभ देगा. खर्चों पर नियंत्रण कर सकते है.
रिश्ते: पैसों को लेकर यदि परेशानी हो रही है. तो बातचीत कर स्थिति को सही करने का प्रयास करें.