scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 09 March 2025 Pisces (Meen): मीन राशि वालों को हो सकता है आर्थिक नुकसान, व्यर्थ के खर्चों से बचें

Tarot Rashifal 09 March 2025 Pisces (Meen): आप अपने कार्य के प्रति ईमानदार हैं. आपका यही व्यक्तित्व लोगों को आपकी तरफ प्रभावित करता है. आप किसी प्रतियोगी परीक्षा के परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे है.

Advertisement
X
मीन राशिफल
मीन राशिफल

मीन(Pisces):- Cards:- Four of swords

आप काफी विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए आगे बढ़ने का प्रयास करते चले आ रहे है. यह समय शांतिपूर्ण अंतराल लेने का है. इस समय आपके अपने सभी विचारो को थोड़े समय के लिए विश्राम देने की जरूरत है. यदि किसी व्यक्ति से काफी समय से संघर्ष की स्थिति चली आ रही है, तो अभी थोड़ा रुक जाइए. व्यर्थ में इस लड़ाई को आगे बढ़ाने से कोई लाभ नहीं मिलेगा आपको. अगर आपके प्रेम संबंधों में अभी परेशानी हो रही है, तो हो सकता है कि आपका प्रिय कुछ समय आपसे दूर रहकर आप दोनों के रिश्ते पर विचार करना चाह रहा हो. उसे समय दीजिए. जिससे वो सही निर्णय ले सके आप दोनों के रिश्ते को लेकर. अभी आपके दिमाग में उतनी शांति नहीं है, जितनी कि आपको चाहिए और आप अपनी किसी नई योजना पर पूरी तरह अपना ध्यान केंद्रित कर पाए. इस समय आपके थोड़े आराम की जरूरत है.

Advertisement

अन्यथा वही विचार आपके दिमाग में घूमते रहेंगे और आप अपने लक्ष्य की तरफ दिशा केंद्रित नहीं कर पाएंगे. अपनी पूर्व की परिस्थितियों पर थोड़ा सा आत्म चिंतन कीजिए और अपने पूरी ऊर्जा को एकत्र करके अपने नए कार्य की तरफ अपनी योजना को पूरा कीजिए. आप अपने कार्य के प्रति ईमानदार हैं. आपका यही व्यक्तित्व लोगों को आपकी तरफ प्रभावित करता है. आप किसी प्रतियोगी परीक्षा के परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे है. परिणाम आपके पक्ष में ही आएगा. ये आपको विश्वास है. 

स्वास्थ्य : किसी पुरानी तकलीफ से निजात मिल सकती है. गर्भवती महिलाओं को अपना ख्याल रखना चाहिए. 

आर्थिक स्थिति: किसी से लिया उधार वापस करने को लेकर चिंतित हो सकती है. व्यर्थ के खर्चों में कमी लाइए. 

रिश्ते: माता पिता के साथ किसी विवाह में शामिल हो सकते है. आपके विवाह के लिए रिश्ते आ सकते है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement