वृषभ(Taurus):-
Cards:- Two of Pentacles
आर्थिक स्थिति को लेकर जीवन में संतुलन बनाने का प्रयास कर सकते हैं. कई बार आमदनी से ज्यादा हुआ खर्चा परेशानी बढ़ा देता है. जीवनसाथी की दूसरे से होड़ करने और दिखावा करने की आदत आपके लिए परेशानी बनती जा रही है. बार-बार समझाने के बाद भी सामने वाला इस बात को समझने को तैयार नहीं है. कार्य क्षेत्र में पदोन्नति सूची जारी हो सकती है. आपको भी पदोन्नति प्राप्ति की संभावना बनती नजर आ रही है पर डर इस बात को लेकर है कि कहीं पदोन्नति के साथ स्थानांतरण की सूचना भी प्राप्त ना हो जाए. कुछ समय पूर्व ही विवाह होने से अभी आप नए स्थान पर जाकर जीवन शुरू करने में खुद को असक्षम मान रहे हैं. यदि किसी परिस्थिति में बहुत अधिक दुविधा हो रही हो तो अपने अंतर्मन की आवाज सुनने की चेष्टा करें. हमारा अंतर्मन ईश्वर से जुड़ा होने के कारण सही बात करता है पर हम कई बार इसकी बातों को नजरंदाज कर देते हैं और फिर बाद में परेशानी उठाते हैं. विवाह के लिए कुछ वास्तव आ सकते हैं. सोच समझकर सही प्रस्ताव का चयन करें.
स्वास्थ्य: कुछ समय पहले लगी हाथ की चोट अब काफी दर्द दे रही है. चिकित्सक ने हड्डी टूटने की संभावना व्यक्त की है. इस बात को लेकर परेशान हो सकते हैं.
आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति को संतुलित करने का प्रयास कर रहे हैं पर चाह कर भी खर्चों पर नियंत्रण करना मुश्किल हो रहा है. जरा सी भी बचत नहीं हो पा रही है.
रिश्ते: पति-पत्नी के रिश्ते के आधार विश्वास अब खंडित होता नजर आ रहा है. जीवनसाथी के हर बात पर झूठ बोलने और क्रोधित होने से परेशान हो चुके हैं. रिश्ते में दूरियां बढ़ती जा रही है.