scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 28 december2024 Kumbh (Aquarius): कुंभ राशि वालों की आर्थिक स्थिति रहेगी खराब, पैसों के लेनदेन में सावधानी रखें

Tarot Rashifal 28 december2024 Kumbh (Aquarius): बेहतर कार्य शैली और परिश्रम ने उच्च अधिकारियों के समक्ष प्रशंसा दिलाई है. परिवार में किसी नए व्यक्ति के आगमन से आपस में मतभेद बढ़ सकते है.

Advertisement
X
कुंभ राशिफल
कुंभ राशिफल

कुंभ (Aquarius):- Cards:- Ten of wands

किसी कार्य के पूरे होने की स्थिति निर्मित हो चुकी है. जीवन का एक कठिन चक्र पूरा होता नजर आ सकता है. धीरे-धीरे कार्य क्षेत्र की परेशानियां दूर हो रही है. इन परेशानियों के कारण काफी थका हुआ महसूस कर सकते है. परिस्थितियों का सामना पूरी हिम्मत और साहस से कर कार्य क्षेत्र में नई पहचान बना सकते हैं. कोई सहयोगी लगातार कार्य में रुकावट उत्पन्न करने का प्रयास करता आ रहा है. अपनी सूझबूझ और समझदारी से सामने वाले की गलत मंशा को नाकाम करने की पूरी कोशिश कर सकते हैं. बेहतर कार्य शैली और परिश्रम  ने उच्च अधिकारियों के समक्ष प्रशंसा दिलाई है. परिवार में किसी नए व्यक्ति के आगमन से आपस में  मतभेद बढ़ सकते है. किसी तरह के समझौता करना पड़ सकता है. अभी समय प्रतिकूल हो सकता है . इस समय की गई मेहनत जल्द ही अच्छे प्रतिफल लेकर आएगी. किसी नए कार्य की शुरुआत इस समय अच्छा परिणाम नहीं देगी. थोड़ा समय इंतजार के बाद कार्य को शुरू करना बेहतर रहेगा. 

Advertisement

स्वास्थ्य : हृदय संबंधी किसी समस्या से परेशान हो सकते हैं. छोटी शल्य चिकित्सा होने की संभावना बन सकती है. गर्भवती महिलाएं अपना विशेष ध्यान रखें. 

आर्थिक स्थिति: व्यवसाय में चल रही परेशानी से आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है . पैसों के लेनदेन में सावधानी रखें. ससुराल पक्ष की सहायता से किसी नए कार्य की शुरुआत करने की योजना बन सकती है. 

रिश्ते : किसी तीसरे व्यक्ति के आगमन से आप दोनों के बीच गलतफहमियां हो सकती है. जीवनसाथी के साथ संबंधों में मतभेद हो सकता है. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement