मेष: Queen of cups
घर के वरिष्ठ व्यक्ति की सलाह तथा मार्गदर्शन पर अवश्य अमल करें, निश्चित ही आपके लिए बेहतरीन साबित होंगे. किसी प्रियजन से अचानक मुलाकात होने से मन रोमांचित रहेगा. पड़ोसियों तथा पुराने मित्रों से अच्छे संबंध बनेंगे.
गणेश जी को दूर्वा अर्पित करे
वृष: Page of pentacles
कोर्ट कचहरी संबंधी कोई मामला चल रहा है तो अभी उसमें समस्याएं बनी रहेंगी. इस समय शांत रहना ही बेहतर है. पैसे संबंधी किसी भी तरह का लेनदेन ना करें. आर्थिक नुकसान होने की स्थिति बन रही है. दूसरों के मामले में हस्तक्षेप ना करें, क्योंकि इसकी वजह से आप की मानहानि भी संभव है.
माँ सरस्वती के मंत्रों का जाप करें
मिथुन: The strength
व्यवसाय संबंधी गतिविधियों में सुधार आएगा. आपकी महत्वाकांक्षा पूरी होगी. इनकम सोर्स बढ़ेंगे. पार्टनर और व्यापारी वर्ग से अच्छा तालमेल बना रहेगा. नौकरी में कोई अथॉरिटी पाने के लिए उचित अवसर का इंतजार करें.
इलाइची गणेश जी को चढ़ाए
कर्क: The star
आपके द्वारा लिए गए छोटे-मोटे रिस्क आपको प्रगति दिखाएंगे, इस कारण आपका विश्वास बढेगा, लेकिन अहंकार और अति विश्वास के कारण नुकसान हो सकता है. मित्र परिवार में जो लोग आपका साथ देते हैं.
रोसमैरी एसेन्स का प्रयोग करें
सिंह: Fool
निकट संबंधियों से सहयोग मिलेगा. संतानपक्ष कि चिंता सताएगी. इस समय व्यवसाय में बहुत अधिक प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है. इस वजह से बहुत मेहनत करनी पड़ेगी. किसी खास कर्मचारी के अचानक चले जाने से कार्य क्षेत्र की व्यवस्था में कुछ दिक्कतें आएंगे.
तुलसी में दीपक जलायें
कन्या: Six of swords
व्यावसायिक स्थिति सामान्य रहेगी. अकाऊंट्स पर ध्यान देने की जरूरत है. नौकरी में लाभ मिलेगा. प्रोफैशनल डील करने से बचें. घर का वातावरण सुखद बना रहेगा. प्रेमी प्रेमिका के मध्य गलतफहमी की वजह से संबंधों में खटास आ सकती हैं.
महामृत्युंजय मंत्र का जाप करे
तुला:Wheel of fortune
योजनाओं की पूर्ति में देरी होगी. भविष्य को लेकर चिंतित रहेंगे. धैर्य से अधूरे कार्य पूरे करेंगे. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. परंतु बदलते वातावरण की वजह से लापरवाही बिल्कुल भी ना बरतें.
गणेश स्तुति पढ़े
वृश्चिक: Moon
समय का ठीक से इस्तेमाल न करने की वजह से आपके ऊपर काम का दबाव बढ़ सकता है. आपके कार्यों को पूरा करने के लिए कोई भी व्यक्ति क्षमता नहीं रखता है, इसलिए अन्य लोगों से अपेक्षा न रखते हुए अपनी जिम्मेदारियों को खुद पूरा करने पर ध्यान दें.
राधा कृष्णा जी की पूजा करे
धनु: Ace of pentacles
कार्यक्षेत्र में सभी कार्य शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होते जाएंगे. अब सोच विचार करने में ज्यादा समय ना लगाएं, अन्यथा कोई महत्वपूर्ण अनुबंध या ऑर्डर रद्द भी हो सकता है. नौकरी में किसी प्रोजेक्ट को लेकर सहयोगी के साथ वाद विवाद हो सकता है.
ॐ के उच्चारण से ध्यान लगाएँ
मकर: The hermit
योजनाबद्ध होकर कार्य करेंगे. संपत्ति संबंधी मामलात परेशान करेंगे. व्यावसायिक क्षेत्र में निराश होंगे. स्टुडैंटस् हेतु दिन अच्छा है. सपनों को पूरा करने के लिए कोई गलत रास्ता ना अपनाएं.जल्दबाजी में किए गए कार्यों के कारण हानि भी भुगतनी पड़ सकती है.
ॐ श्रीं श्रीये नम:
कुंभ: Nine of wands
सहकर्मियों से सहयोग मिलेगा. व्यावसायिक लाभ से खुशी होगी. व्यक्तिगत जान-पहचान से लाभ होगा. दूसरों को सलाह देने से बचें. व्यवसायिक गतिविधियों में सुधार आएगा. आप अपनी योग्यता व क्षमताओं का भरपूर इस्तेमाल करेंगे.
गणेश जी को पान के पत्ते में सुपारी रख कर अर्पित करे
मीन: The lovers
राजनीतिक क्षेत्र में प्रतिष्ठा बढ़ेगी. ऑफीस में अधिकारीगण सहयोग करेंगे. अकस्मात व्यवसायिक लाभ होगा. यात्रा लाभप्रद रहेगी. दांपत्य जीवन में मधुरता बनाने के लिए सदस्यों का साथ साथ समय व्यतीत करना भी जरूरी है. परिवार के साथ किसी अच्छी जगह पर डिनर का प्रोग्राम अवश्य बनाएं.
ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं महालक्ष्मी नम: मंत्र का जाप करें