scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 23 अप्रैल 2024: मिथुन वालों के रुके हुए काम पूरे होंगे, आर्थिक स्थिति में भी होगा सुधार

आपकी कार्य कुशलता और मेहनत की सराहना की है .और साथ ही पुरस्कृत भी किया है . खुद को काफी गर्वित महसूस कर सकेंगे. अपनी सभी उपलब्धियां का श्रेय अपने मित्रों परिजनों और सहयोगियों के साथ मिलकर बांटेंगे.

Advertisement
X
मिथुन राशिफल
मिथुन राशिफल

मिथुन (Gemini):-
ननिहाल पक्ष से कोई बड़ी खबर आई हुई नजर आ रही है. आने वाली  खबर अपने साथ खुशखबरी लेकर आ सकती है. परिवार की किसी बुजुर्ग महिला से आपको आर्थिक लाभ मिल सकता है . आपके व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए लगने वाले धन की व्यवस्था होने की संभावना बन रही है. 

किसी महिला के सहयोग से आपकी नौकरी की तलाश पूर्ण हो सकती है. बहन द्वारा आपके एक अच्छा विवाह प्रस्ताव  आ सकता है. परिवार के सभी जन इस प्रस्ताव पर सोच विचार कर सकते हैं. कार्य क्षेत्र में चली आ रही कठिन परिस्थितियों आपकी सफलता में बाधा बनी हुई थी .कड़ी मेहनत और प्रयास से सभी कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए कार्य क्षेत्र में सफलता प्राप्त की है. यह सफलता एक बड़ी उपलब्धि के रूप में परिजनों और मित्रों द्वारा सराही जा रही है.

उच्च अधिकारियों ने आपकी कार्य कुशलता और मेहनत की सराहना की है .और साथ ही पुरस्कृत भी किया है . खुद को काफी गर्वित महसूस कर सकेंगे. अपनी सभी उपलब्धियां का श्रेय अपने मित्रों परिजनों और सहयोगियों के साथ मिलकर बांटेंगे.

स्वास्थ्य : स्वास्थ्य पहले से बेहतर हो सकता है . माता के स्वास्थ्य को लेकर चल रही चिंता भी समाप्त होती नजर आ रही है .जीवनसाथी का स्वास्थ्य थोड़ा खराब चल सकता है. गर्भवती महिलाएं अपना खास ख्याल रखें.वाहन चलाते समय सतर्कता जरूरी है.

Advertisement

आर्थिक स्थिति : माता या नानी की तरफ से आर्थिक लाभ प्राप्त होगा . कार्य क्षेत्र में धन प्राप्ति के कुछ नए स्रोत खोलने नजर आएंगे . कुछ अच्छे अवसर आपके कार्य क्षेत्र में आ रहे हैं. सही अवसर का चयन कर अपनी आर्थिक स्थिति और मान सम्मान में वृद्धि करने का प्रयास कर सकते हैं.

रिश्ते : परिजनों के साथ समय व्यतीत करने के अवसर आ सकते हैं .किसी लंबी दूरी की यात्रा करने का मौका शीघ्र ही आपको प्राप्त होने जा रहा है. विदेश यात्रा के योग भी बन सकते हैं .जीवनसाथी के साथ  भ्रमण की इच्छा अब पूरी हो सकती है . प्रेम संबंध में नवीनता और मधुरता  आती हुई नजर आएगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement