मिथुन (Gemini):- Cards:-Eight of Cups
विपरीत और कठिन परिस्थितियों से जूझते हुए भी आपकी महत्वकांक्षा पूर्ण होगी. ऐसा आपका विश्वास है. कुछ रिश्तों में निर्णायक मोड आ सकता है. ऐसी स्थिति भी आ सकती है. जिसमें इस मोड से गुजरे बिना कोई उपाय नहीं है. इस बात के चलते रिश्तों में पहले जैसी गर्माहट भी न रही हो. सत्य थोड़ा कड़वा हो सकता है. पर अतीत की कई यादों को भूलने की कोशिश नाकामयाब हो सकती है. व्यवसाय में साझेदार के साथ रिश्ते टूट सकते है. इस स्थिति को स्वीकार करना ही पड़ेगा. बीती हुई जिंदगी के सोपान से अलग होकर नई राह पर चलने के लिए प्रयत्न कर रहे है, जो कुछ बीत चुका है. उससे अलग होकर किसी नई आशा की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है.
पूर्व की असफलता ने आपको काफी कुछ सिखलाया भी है. उस सीख से आपके जीवन में आशातीत परिवर्तन होने स्वाभाविक है. व्यवसाय में कुछ ऐसी रुकावटें आ रही है. जिनका निराकरण करना आसान नहीं लग रहा है. आप पूर्व के अपने सारे कार्यों का अवलोकन कर इस रुकावट को दूर करने का प्रयास कर सकते है.
स्वास्थ्य: पैर में हुए घाव के कारण शल्य चिकित्सा करना पड़ सकती है. सही समय पर इलाज न करना आपके लिए ये परेशानी लेकर आया है.
आर्थिक स्थिति: पूर्व में किसी के विश्वास पर काफी धन का निवेश किया था. जिसमें से पूरा पैसा वापस मिलने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है.
रिश्ते: पति पत्नी के बीच बड़ी दूरी आने लगी है. परिवार के सदस्य इस स्थिति से काफी चिंतित है.