scorecardresearch
 

टैरो राशिफल: कुम्भ को नौकरी में तरक्की, जानें आपके लिए कैसा रहेगा दिन

Tarot horoscope 21 अगस्त 2021: टैरो कार्ड कह रहे हैं कि आज के दिन कुम्भ को नौकरी में तरक्की के योग बन रहे हैं. वहीं कन्या राशि वालों को आज अकेलापन महसूस हो सकता है. जानें आज का टैरो राशिफल और हर एक राशि का उपाय.

Advertisement
X
आज का टैरो राशिफल (Tarot horoscope 21 August)
आज का टैरो राशिफल (Tarot horoscope 21 August)

Tarot horoscope 21 अगस्त 2021: टैरो कार्ड कह रहे हैं कि आज के दिन कुम्भ को नौकरी में तरक्की के योग बन रहे हैं. वहीं कन्या राशि वालों को आज अकेलापन महसूस हो सकता है. जानें आज का टैरो राशिफल और हर एक राशि का उपाय.

मेष - Queen of swords
अपने काम करते समय आने वाली रुकावटों का डर आपके मन में अधिक होने की वजह से काम पर भी पूरा ध्यान दे पाना आपको कठिन लग सकता है. नौकरी करने वालों को काम से संबंधित बड़ा निर्णय लेना पड़ सकता है.
उपाय: गुड़ का दान करें.

वृष- seven of cups
आपके जीवन में आने वाली समस्याओं का कारण और उसका समाधान आज आपको प्राप्त होगा. अचानक से यह मन में आने वाला आइडिया आपके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हो सकता है, इसलिए अपने विचारों की प्रति जागरूकता रखनी होगी.
उपाय: सूर्य को ताम्बे के लोटे से जल दें.

मिथुन: the  chariot
मीडिया क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों को अपेक्षा के अनुसार प्रोजेक्ट प्राप्त होगा, लेकिन प्रोजेक्ट की शुरुआत होने में देर हो सकती है.
उपाय: आदित्य स्त्रोत्र का पाठ करें.

Advertisement

कर्क: the sun
नए से परिचय हुए किसी व्यक्ति के प्रति आपका आकर्षण बढ़ सकता है, लेकिन फिलहाल व्यक्ति के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने की कोशिश करनी होगी.
उपाय: लाल चन्दन से तिलक करें.

सिंह:  page of cups
मीडिया और लेखन क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों को चिंता सता सकती है, लेकिन काम आपकी अपेक्षा के अनुसार जल्दी ही पूरे होंगे. अपने ज्ञान का विस्तार करने की कोशिश करें.नींद से संबंधित बेचैनी अधिक होने की वजह से थकावट आपको आज महसूस हो सकती है.
उपाय: ॐ घृणि सूर्याय नमः का जाप करें.

कन्या: King of swords
जीवन में आ रहे हैं, अचानक से बदलाव के कारण आपको थोड़ा नकारात्मक और अकेलापन महसूस हो सकता है. आपकी अपनी अपेक्षा के अनुसार बदलाव लाने के लिए और अधिक मेहनत करने की आवश्यकता होगी.
उपाय: लाल पुष्प वाले पौधों को जल दें.

तुला : the hermit
आपका फोकस अपनी बातों से हट रहा है, जिसे कायम करने के लिए प्रयत्न करने होंगे. जो भी बातें मन के मुताबिक हो रही हैं, केवल उनमें समाधान न मानते हुए खुद के लिए बड़े लक्ष्य रखने की आवश्यकता होगी.
उपाय: ॐ आदित्याय नमः का जाप 108 बार करें.

वृश्चिक: the magician
कामों की गति आज थोड़ी कम में महसूस हो सकती है, लेकिन काम पूरे हो रहे इस बात का समाधान आपको प्राप्त होगा. अपने अंदर की इच्छा शक्ति को बढ़ाने के लिए कोशिश करनी होगी.
उपाय: ॐ भास्कराय नमः का जप करें.

Advertisement

धनु: king of cups
विद्यार्थियों को पढ़ाई का तनाव अधिक सता सकता है. अपने लक्ष्य को छोटे लक्ष्य में बांटकर काम करने की कोशिश करनी होगी. पार्टनर्स रिलेशनशिप में आ रहे बदलाव को अपनाने की कोशिश करेंगे.
उपाय: अनार का दान करें.

मकर: knight of swords
आपके मूड में बार-बार बदलाव नजर आने के कारण आपको बेचैनी महसूस होगी. आप से जुड़े हुए लोगों की वजह से आनंद प्राप्त होगा, लेकिन उनके साथ अपेक्षा के अनुसार वक्त बिताने का मौका न मिलने के कारण थोड़ा दुख भी महसूस हो सकता है.
उपाय: नमः शिवाय का पाठ करें.

कुम्भ: nine of cups
नौकरी का अवसर आपकी अपेक्षा के अनुसार मिल सकता है, लेकिन आर्डर प्राप्त होने के लिए वक्त लगेगा. वरिष्ठों के संपर्क में रहने की आवश्यकता होगी.
उपाय: गायत्री मंत्र का जाप करें.

मीन: the lovers
व्यक्तिगत बातों की और रिलेशनशिप से संबंधित बातों की चर्चा तीसरे व्यक्ति के साथ करने की वजह से पार्टनर की नाराजगी आप पर बनी रह सकती है. गलत खान-पान के कारण पेट से संबंधित इन्फेक्शन या फूड प्वाइजनिंग की तकलीफ हो सकती है.
उपाय: लाल चन्दन डालकर सूर्य को जल दें.

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement