कन्या (Virgo):- Cards:- Ace of Cups
जीवन में नए प्रेम का आगमन हो सकता हैं. जो अतीत की दुखद यादों को भुलाने में सहायक रहेगा. इस व्यक्ति के साथ आप अपने जीवन में खुशियों को पा सकेंगे. इस बात का आपको पूरा विश्वास हैं. यदि पूर्व में कुछ रिश्तों में कड़वाहट आ गई थी. तो समय अनुकूल हैं, उसमें सुधार लाने के लिए. अतीत में किए गए अच्छे कार्यों के परिणामस्वरूप कोई अच्छा अवसर जीवन में आ सकता हैं. जिसके चलते कुछ अच्छे परिवर्तन जीवन में आते नजर आएंगे. नए लोगों से मुलाकात ,नए व्यवसाय में साझेदारी या किसी नई नौकरी की प्राप्ति. कोई भी अच्छा अवसर जीवन में आ सकता है. लोगों के साथ अपने रिश्तों को सुधारें. बड़े बुजुर्गों की सेवा करें. किसी के साथ गाली गलौज या अपशब्दों का उपयोग न करें. चाहे कितना भी गुस्सा आ रहा हो. अपनी वाणी को नियंत्रित करें. नौकरी में पदोन्नति मिल सकती है. ये भी हो सकता हैं, कि आपका स्थानांतरण अपनी पसंद की जगह पर हो जाएं. यदि विचारों में निराशा आ रही हो. तो खुद को कुछ समय उस स्थान से दूर ले जाएं. प्रकृति के नजदीक रहने की कोशिश करें.
स्वास्थ्य: पेटदर्द को लेकर लापरवाही आपको काफी महंगी पड़ सकती है. छोटी सी समस्या कब बड़ी में तबदील हो जाएगी. आपको समय रहते ये बात पता भी नहीं चल पाएगी.
आर्थिक स्थिति: पैसों की आवक अच्छी है. किसी बड़ी योजना में धन निवेश कर सकते हैं.
रिश्ते: प्रेम संबंध को विवाह में बदल सकते हैं. दोनों के परिजन इस रिश्ते से खुश हैं.