तुला (Libra):-
Cards :- Queen of wands
अपने आस पास के लोगों की बातों को सुनकर तुंरत अपनी प्रतिक्रिया न दे. हो सकता है कि आप बात को पूरी तरह से समझे बिना नकारात्मक प्रतिक्रिया दें. आपके आकर्षक व्यक्तित्व और मधुर व्यवहार से कुछ लोग ईर्ष्या रख सकते है. हो सकता है कि वे आपकी अच्छी खासी छवि लोगों में खराब करने का प्रयास कर सकते है. करीबी लोगों और आस पास के वातावरण से सजग रहिए. बिना सच्चाई जाने किसी पर कोई गलत आरोप न लगाएं. ये आपकी छवि को धूमिल कर सकता है. नए व्यवसाय में कुछ परेशानी महसूस कर सकते हैं. किसी महिला मित्र या परिवार की किसी महिला की मदद से इस परेशानी से निजात मिल सकती है. नौकरी में पदोन्नति के साथ वेतन वृद्धि होने की उम्मीद कर सकते है. मनचाही नौकरी की प्राप्ति भी संभव है. किसी नए व्यक्ति से मुलाकात मित्रता में परिवर्तित हो सकती है. कार्य क्षेत्र में नए अवसर प्राप्त हो सकते है.
स्वास्थ्य : श्वास संबंधी किसी परेशानी के चलते खानपान का परहेज करना पड़ सकता है.
आर्थिक स्थिति: कुछ नए लाभदायक अवसर धन कमाने के प्राप्त हो सकते है. खोई हुईं कोई वस्तु मिल सकते है.
रिश्ते : किसी की ईर्ष्या ने आपके प्रेम संबंध में गलतफहमी पैदा कर दी है. आगे बढ़कर प्रिय को समझने का प्रयास कर सकते है.