मकर (Capricorn):-
Cards :- Three of swords
अचानक से कोई किसी करीबी व्यक्ति आपके साथ पैसों का हेर फेर कर सकता है. काफी समय से आप कुछ बातों को नजरंदाज करते आ रहे है. कई बातों को गंभीरता से न लेने का बुरा परिणाम झेलना पड़ सकता हैं. अभीआप इस स्थिति को समझने में खुद को असमर्थ मान रहे है. खुद को अकेला महसूस कर सकते है. मन सामने वाले से इस स्थिति के लिए प्रश्न करना चाहता है. व्यवसाय में साझेदार ने आपके विरोधियों के साथ मिलकर आपके कई अच्छे अवसर हड़प सकते हैं. थोड़ा सजग रहने की जरूरत हैं. परिवार में संपत्ति को लेकर बढ़ता विवाद अब मारपीट में तब्दील हो सकती है. कोशिश करें कि किसी भी बहस में बढ़कर हिस्सा ना लें. अपनी सलाह जरूरत पड़ने पर ही दें. कार्य क्षेत्र में किसी अधिकारी का पक्षपातपूर्ण व्यवहार आपके लिए परेशानी उत्पन्न कर सकता है. सामने वाला आपकी पदोन्नति किसी दूर के इलाके में करवाने का प्रयास कर सकते है. अपने लिए आय के नए साधन ढूंढने के प्रयास कीजिए.
स्वास्थ्य : हृदय संबंधित किसी बड़ी समस्या की आशंका हो सकती है. चिकित्सक ने दिनचर्या को नियमित करने की हिदायत दी गई है.
आर्थिक स्थिति : किसी की आर्थिक मदद आपके लिए भरी पड़ सकती हैं. पैसे को वापस मिलने में परेशानी हो सकती है.
रिश्ते: अतीत से आया कोई रिश्ता आप दोनों के रिश्ते को खराब कर सकता है. आपसी बातचीत कर गलतफहमी दूर करने का प्रयास करें.