वृषभ (Taurus):- Cards:- Nine of swords
जल्दबाजी में लिया कोई निर्णय आपके लिए परेशानी ला सकता हैं. सामने वाले व्यक्ति ने कार्य से संबंधित किसी बात को उच्च अधिकारियों के सामने रख दिया है. जिसमें आपकी लापरवाही नजर आ रही है. इस बात को लेकर मन में बुरे बुरे ख्याल आ रहे है. अपनी गलती को स्वीकारना और आगे ऐसी भूल न करने की बात अपने अधिकारियों से कहने पर विचार कर रहे है. जीवनसाथी के साथ किया गया छल आपके सामने इस तरह आ गया है. जिसकी आपको कल्पना भी नहीं थी. हालांकि बात काफी पूर्व की है. पर अब आपके नियंत्रण से बाहर हो चुकी है. धैर्य और संयम से काम ले. किसी भी तरह की उग्रता और लापरवाही आपके वैवाहिक जीवन को खत्म कर देगी. इस विकट परिस्थिति में छोटी सी भी गलती आपके लिए जीवन के अंत के सदृश हो सकती है. गुस्से में अपशब्दों का प्रयोग न करें. जहां चुप रहने की जरूरत है. वह शांत रहना ही बेहतर होगा.
स्वास्थ्य: आंखों में पानी आना परेशान कर रहा है. किसी भी दवा का उपयोग बिना चिकित्सक की सलाह के न ले. अन्यथा स्थिति गंभीर हो सकती है.
आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति ठीक है. लिया गए कर्ज की राशि अधिक होने से मन में भविष्य को लेकर चिंता बढ़ सकती है.
रिश्ते: जीवनसाथी के साथ अनबन अभी शांत मोड पर रुकी हुई है. किसी भी विवाद की बात को लेकर अभी चुप ही रहना बेहतर है.