धनु (Sagittarius):- Cards:- Nine of wands
किसी ऐसी स्थिति से मुकाबला कर सकते है. जिसकी कल्पना आपको नहीं थी. अपने आपस पास बेकार के लोगों की भीड़ को जमा न करें. चापलूसों से दूर रहे. अच्छा और बुरा पहचानने की अपनी शक्ति को ओर मजबूत करें. लोगों के साथ व्यर्थ की होड़ न करें. किसी के पास क्या है, उसकी जगह आपके पास कितना कुछ है. लोगों के अच्छे कार्य की प्रशंसा करने से उनके अच्छे कार्यों के बारे में सभी जरूरी जानकारी मिल सकती है. हो सकता है कि जिस कार्य को आप करने की इच्छा रखते है. उस कार्य में अभी आपको किसी की सहायता या सहयोग न मिले. परिस्थितियां आपके लिए विपरीत भी हो सकती है. ऐसी स्थिति में अकेले ही इस कार्य को शुरू करके आगे लेज पड़ेगा. आप काफी क्षमतावान और काबिल है. थोड़ी ज्यादा मेहनत कार्य की सफलता को आपके पक्ष में कर देगी. निश्चिंत रहिए. आगे बढ़ते समय मेहनत और संयम का साथ सफलता हासिल करने में काफी सहायक रहता हैं.
स्वास्थ्य: कुछ समय से कंधे के दर्द बढ़ता जा रहा है. भारी चीजों को न उठाएं.
आर्थिक स्थिति: थोड़ी से आर्थिक हानि आपके कार्य के समय पर पूरा न होने के कारण हो सकती है.
रिश्ते: सही लोगों का साथ बनाए रखना मुश्किल होता है. इसलिए रिश्तों की मर्यादा बनाए रखें.