वृषभ (Taurus):- Cards:-Seven of Cups
कई बार लक्ष्य से भटकाव कार्य को सही परिणाम तक ले जाने में परेशानी बढ़ा सकता है. ऐसी स्थिति में पूरा ध्यान लक्ष्य की प्राप्ति की तरफ रखना चाहिए. सही समय पर सही अवसरों का चयन न करना या फिर गलत अवसरों के साथ आगे बढ़ना सिर्फ परेशानी के कुछ नहीं देता. जीत तभी हासिल होगी. जब आपके प्रयास पूर्ण होंगे. अपने दृष्टिकोण में बदलाव लाएं. लोगों के बारे में गलत सोच को बदले. किसी की परिस्थितियों से अनभिज्ञ होकर उसके बारे में जो भी राय आप बना रहे है हो सकता है कि, वो आगे चलकर गलत ही निकले. कुछ लोग चुप रहना ज्यादा पसंद करते है. उनकी ये चुप रहने की आदत लोगों को उनकी तरफ आकर्षित करती है. रिश्तों के मामले में अपने विचारों को सकारात्मक बनाए. हमेशा दूसरों से अपेक्षा न करें. कभी-कभी दूसरों को लिए बिना उम्मीद के कुछ करना अचंभित कर सकते है. अपने क्रोध पर काबू रखें. कोशिश करें अपशब्दों का प्रयोग न करें.
स्वास्थ्य: ज्यादा मसालेदार खाद्य पदार्थों का सेवन बीमार कर सकता है. उचित खानपान और नियमित दिनचर्या स्वस्थ बनाएगी.
आर्थिक स्थिति: पैसों को लेकर कोई शुभ समाचार मिल सकता है. पर्स से कोई जरूरी कागजात या मोबाइल खोने की संभावना बनी हुई है.
रिश्ते: प्रेम संबंध में मधुरता आ रही है. प्रिय से लंबे समय बाद मुलाकात हो सकती है.