मिथुन (Gemini):- Cards:- Three of Cups
अभी तक समय प्रतिकूल होने के कारण सभी कार्यों में कुछ न कुछ बाधाएं बनी हुई थी. यही आपके जीवन में असंतुष्टि की वजह बन रहा है. बार बार किए सकारात्मक प्रयास आपको हारने नहीं दे रहे है. जल्द ही अच्छे बदलाव जीवन के सभी क्षेत्रों में आते नजर आ सकते है. जीवनसाथी की खर्चीली प्रवृति आपको परेशानी में डालती आ रही है. परिजनों की कुछ कड़वी बातें आपके मन को आहत कर सकती है. इस समय किसी बात का कोई भी प्रतिकूल जवाब न देना आपको बेहतर लग सकता है. अचानक से कोई ऐसा मौका सामने आ सकता है. जिसमें काफी समय बाद मित्रों के साथ मुलाकात हो, जिससे इतने दिनों से चली आ रही निराशा दूर हो सकती है. आप इस अवसर को जश्न के रूप में मनाने की इच्छा रखते हैं. किसी खास मित्र के आगमन से इस जश्न की रौनक बढ़ती नजर आएगी.
परिवार में किसी नन्हे मेहमान का आगमन की सूचना मिल सकती है, जिससे घर का वातावरण मंगलमय हो रहा है. किसी शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है. जीवन के सभी क्षेत्रों में संतुलन बनाए. संतान संबंधी किसी समस्या का निदान मिल रहा है. किसी नई नौकरी को मिलने की सूचना प्राप्त हो सकती है. हो सकता है कि नौकरी में पदोन्नति के साथ स्थानांतरण भी हो सकता है नए और नई जगह जीवन में काफी बदलाव ला सकता है. शुरू में परेशान हो सकते हैं. आगे चलकर यह बदलाव फायदेमंद साबित होगा. समाज सेवा के प्रति झुकाव महसूस होगा.
स्वास्थ्य: आंखों में ठंडी हवाओं के कारण काफी दर्द हो रहा है. किसी अच्छे चिकित्सक को दिखाने की कोशिश करें.
आर्थिक स्थिति: किसी मित्र के छोटे बच्चे की पढ़ाई का खर्चा उठाने की पहल कर सकते है. धन को बचाने की अपनी आदत को आगे ले जाएंगे.
रिश्ते : प्रेम संबंध में सफलता मिलेगी. मनचाहे जीवनसाथी की तलाश पूरी हो सकती है. परिवार के साथ विदेश यात्रा की योजना बना सकते है.