तुला (Libra):- Cards:- Ten of Swords
आपके साथ विश्वासघात हो सकता हैं. हो सकता हैं, कि आपने जिस पर सबसे ज्यादा विश्वास किया था. उसी व्यक्ति ने आपके विश्वास को खंडित कर दिया. इस स्थिति में आपका मानसिक तनाव बढ़ सकता हैं. आपको अपना हौसला और हिम्मत नहीं खोना है. परिस्थिति कठिन ही सही पर सामना करना ही पड़ेगा. रास्ता कठिन ही सही पर मंजिल जरूर मिलेगी. सच का साथ देने का प्रयास करें. मतलबी लोगों से दूरी बनाएं. स्वभाव में नम्रता रखें. मनोबल को ऊंचा रखें. धैर्य और संयम आपको आगे बढ़ने में मदद करेगा. रिश्तों में आई हुई दरार आपको रिश्तों की सही पहचान कराएगी. आप अच्छे और बुरे लोगों में भेद कर पाएंगे. परिवार में संपत्ति को लेकर विवाद बढ़ सकता हैं. कोई भी सदस्य समझौता करना नहीं चाह रहा है. मामला न्यायालय तक जाने की तैयारी नजर आ रही है. अभी किसी विवाद में पड़ना आपके हित में नहीं होगा. कोशिश करें कि शांत और संयमित बने रहें.
स्वास्थ्य : कार्य की अधिकता और मानसिक तनाव स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता हैं. खानपान और दिनचर्या को नियमित बनाएं.
आर्थिक स्थिति: व्यवसाय में गति धीमी होने के कारण आर्थिक हानि हो सकती हैं. कर्ज चुकाने को लेकर चिंतित हो सकते हैं.
रिश्ते: जीवनसाथी के साथ चल रही अनबन बढ़ती जा रही हैं. परिजनों के साथ कहीं यात्रा की योजना बना सकते हैं.