तुला (Libra):- Cards:- Temperance
यदि धैर्य और आत्मविश्वास के साथ किसी कार्य को पूरी निष्ठा और मेहनत से करेंगे. तो निश्चय ही सफलता प्राप्त हो सकती हैं. किसी के निजी जिंदगी की बातों को सुनकर उसको अन्य लोगों के साथ साझा करना आपकी गलत आदत को बताता है. अपनी इस आदत पर नियंत्रण रखें. अपने कार्य पर ध्यान केंद्रित करें. जिससे कार्यों में तेजी आएगी. हो सकता हैं,कि जीवन में व्यक्तिगत और व्यावसायिक क्षेत्रों में कुछ समझौते करने पड़ सकते हैं. शीघ्रता से लिया गया कोई निर्णय किसी बड़े संकट में डाल सकता हैं. किसी भी झगड़े में पड़ गए है. तो कोशिश करे वहां से बाहर निकल आए. अन्यथा किसी बड़े षड्यंत्र या मुकदमेबाजी में पड़ने की संभावना है. जल्दबाजी और लापरवाही की आदत पर सुधार पाने की कोशिश करें. कुछ बड़ा प्राप्त करने के लिए कुछ बातों को नजरंदाज करना पड़ सकता हैं. किसी प्रिय के साथ अपने रिश्ते को लेकर काफी चिंतित हो रहे हैं.
स्वास्थ्य: गलत व्यसनों के चलते स्वास्थ्य को काफी नुकसान पहुंचा है. मदिरापान के चलते कोई बड़ी समस्या हो सकती हैं.
आर्थिक स्थिति:धन निवेश को करने से पहले सभी महत्वपूर्ण बातों को अच्छे से समझ ले. कुछ बातें बाद में सामने आती है.
रिश्ते:गुस्से और वाणी पर नियंत्रण न होने से कुछ लोगों की नाराजगी सहन करना पड़ सकती हैं.