scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 08 May 2025 Singh(Leo): सिंह राशि वालों को हो सकता है धन लाभ, खानपान का ख्याल रखें

Tarot Rashifal 08 May 2025 Singh(Leo): प्रिय के साथ यदि रिश्ते में घुटन का अहसास हो रहा हैं. तो अभी कुछ समय रिश्ते में दूरी बनाए. अपने आप को मजबूत बनाए फिर आगे कोई निर्णय लेने की कोशिश करें.

Advertisement
X
Leo Horoscope
Leo Horoscope

सिंह (Leo):- Cards:- Eight of swords

अपने विचारों पर दूसरे का नियंत्रण महसूस कर सकते हैं. कोई अपने हिसाब से आपको चला रहा है. कुछ रिश्ते पैरों की बेड़ियों जैसी हो गई है. ऐसे रिश्तों में खुद को बंधा हुआ महसूस करेंगे. परिवार की अति रूढ़िवादिता आपको आगे बढ़ने नहीं दे रही है. आपको अपने अंदर साहस और हिम्मत को बढ़ाना चाहिए. किसी नए व्यक्ति के संपर्क में आप खुद को सुरक्षित महसूस करेंगे. आगे बढ़ें और अपने परिश्रम से खुद के लिए एक बेहतर जीवन का निर्माण करें. प्रिय के साथ यदि रिश्ते में घुटन का अहसास हो रहा हैं. तो अभी कुछ समय रिश्ते में दूरी बनाए. अपने आप को मजबूत बनाए फिर आगे कोई निर्णय लेने की कोशिश करें. जिससे आपको विवाह करने की इच्छा रखते हैं. वो परिजनों को नापसंद है. उनकी नापसंद को पसंद में बदलने के प्रयास कर रहे हैं. आपको विश्वास है कि आपके कदम शीघ्र ही सफलता की तरफ बढ़ेंगे. 

Advertisement

स्वास्थ्य : आंखों की शल्य चिकित्सा की संभावना बन रही है. मन थोड़ा परेशान हो उठा है. परिजन भी चिंतित हो सकते है. 

आर्थिक स्थिति: स्थितियां प्रतिकूल हो सकती हैं. धन कमाने के नए रास्ते खुलते नजर आ सकते हैं. कहीं से रुका हुआ पैसा मिल सकता है. 

रिश्ते: ऐसा रिश्ता जो आपको चैन की सांस भी न लेने दें. उससे बाहर निकलने का प्रयास करें. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement