धनु ( Sagittarius):- Cards :- Five of swords
किसी सहयोगी की ईर्ष्या के चलते एक बड़ी परेशानी कार्य क्षेत्र में खड़ी कर सकता हैं. वो आपको लेकर पैसों के हेर फेर की बात आपके उच्च अधिकारियों तक पहुंचा सकता हैं. जिस वजह से उच्च अधिकारियों ने आपसे बात कर सकते हैं. अपनी सच्चाई को साबित करना अब आपके लिए एक बड़ी चुनौती है. पर जब आपने ऐसा कोई कार्य किया ही नहीं हैं. तो आपको इस बात का कोई डर नहीं हैं. व्यावहारिक और व्यक्तिगत क्षेत्रों में अच्छा व्यवहार और व्यक्तित्व कई लोगों के लिए ईर्ष्या का कारण बन सकता है. भविष्य की योजनाओं का जिक्र अधिक लोगों के साथ ना करें. हो सकता हैं, कि आपका कोई करीबी व्यक्ति आपके साथ धोखा कर दें. कार्य में बहुत अधिक जल्दबाजी न करें. धैर्य और संयम के साथ आगे कदम बढ़ना आपके हित में अच्छा साबित होगा. अत्यधिक क्रोध और लापरवाही आपको कार्य क्षेत्र से बाहर कर सकती हैं. अपने आसपास के लोगों को समझने का प्रयास करें. अपनी पारिवारिक समस्याओं का जिक्र बाहर वालों के साथ ना करें. वह आपकी किसी कमजोरी का लाभ उठाकर परिजनों के मध्य मन मुटाव पैदा कर सकता हैं.
स्वास्थ्य : कोई पुरानी स्वास्थ्य समस्या पुनः उभर सकती है. खानपान को लेकर सावधान रहे.
आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी कार्य क्षेत्र में कुछ नए अवसर आ सकते हैं. अपनी सूझबूझ का प्रयोग कर धन का निवेश सही जगह पर करें.
रिश्ते : लोगों की बातों को अनसुना करें. मतलबी लोगों से दूर रहने का प्रयास आपके लिए बेहतर रहेगा. ऐसा व्यक्ति जो बहुत ज्यादा शुभचिंतक बनने का दावा करें, उससे दूर रहिए.