वृश्चिक(Scorpio):-
Cards:- The Empress
किसी महिला से मित्रता काफी अच्छे परिणाम लेकर आ सकती हैं.ये महिला संभ्रांत और प्रभावशाली हो सकती हैं.नए घर को खरीदने की संभावना बन सकती हैं.परिवार में नन्हें मेहमान के आने की उम्मीद बन रही है.प्रिय के साथ कुछ अनबन हो सकती हैं.आपसी बातचीत कर इस बात को सुलझाने का प्रयास कर सकते हैं.व्यवसाय में साझेदारी लाभ पहुंचा सकती हैं.साझेदार के साथ आपके संबंध अच्छे और मजबूत होते जाएंगे.विदेश यात्रा के योग बन रहे है. मनचाही वेतन वृद्धि के साथ नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है.कार्य क्षेत्र में नए उच्च अधिकारी के आगमन से माहौल पूरी तरह बदलाव के लिए तैयार है.आने वाला अधिकारी काफी निष्ठावान और ईमानदार है.जिसके कारण सभी लोग उनको प्रभावित करने के प्रयास कर रहे है. परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थल की यात्रा पर जाने की तैयारी हो चुकी है.अगर किसी परिस्थिति से अभी तक खुद को सामान्य नहीं बना पाए थे.तो जल्द ही समय की प्रतिकूलता आपके पक्ष में हो जायेगी.
स्वास्थ्य: कुछ समय से चली आ रही सर्दी ठीक नहीं हो रही है.जिस कारण सिरदर्द लगातार बना हुआ है.
आर्थिक स्थिति: माता से कीमती वस्तु की प्राप्ति उपहार स्वरूप हो सकती है.किसी नई जगह जाने पर अपनी कीमती चीजों को संभालकर रखें.
रिश्ते: किसी परिजन के साथ रिश्तों में संपत्ति के विवाद को लेकर कड़वाहट आने लगी है.संतान की उच्च शिक्षा को लेकर काफी उत्साहित हैं.