धनु (Sagittarius):-
Cards :- The Chariot
एक लंबे समय से धन कमाने और आर्थिक स्थिति को अच्छा बनाने के लिए मेहनत करते चले आ रहे हैं.अब ये सब बातें मन को शांति और सुकून नहीं दे पा रहे हैं.पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते अभी तक सिर्फ पैसा कमाने की होड़ में जुटे हुए थे.अब इस स्थिति से बाहर निकल कर अध्यात्म की तरफ जाने का प्रयास कर सकते हैं. मन में जीवन को लेकर द्वंद की स्थिति उत्पन्न होने लगी है.किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह से इस दुविधा से बाहर निकलने का आसान रास्ता मिल सकता हैं.वक्त आत्म चिंतन कर खुद की शक्तियों को पहचानने का है.अपने कार्य को एक नई पहचान देने की कोशिश कीजिए. वे ईर्ष्यालु लोग जिसने आप घिरे हुए है. उनसे दूर रहने का प्रयास कीजिए.ईश्वर की प्रति आस्था और विश्वास पहले से अधिक मजबूत होने लगेगा. संतान को लेकर काफी उत्साहित हो सकते हैं.आपके बच्चे ने अपनी शिक्षा में अच्छी उपलब्धि प्राप्त की है. एक बड़े जश्न की योजना बन सकती है. बुरे व्यसनों से दूर रहने का प्रयास करे. समय पर कार्य करने की आदत बनाए.
स्वास्थ्य: स्वास्थ्य खराब रह सकता है.संभालकर चले. पैरों में चोट लग सकती है.किसी बड़े बुजुर्ग की तबियत को लेकर चिंतित हो सकते है.
आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति ठीक है. इसे और अच्छा बनाने के लिए प्रयासरत है.पिता से धन प्राप्ति की संभावना बन सकती हैं.घर में किसी बड़े धार्मिक आयोजन में अच्छा धन खर्च हो सकता हैं.
रिश्ते: प्रेम संबंध में थोड़ी कटुता आ सकती हैं.प्रिय के साथ किसी बात पर अनबन काफी बढ़ चुकी है. अपने अहम के चलते दोनों में से कोई भी पहल नहीं करना चाह रहा.