scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 07 मई 2025: मेष राशि वाले लें किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह, जानें कैसा रहेगा आपका दिन

Tarot horoscope 07 मई 2025: आज कल विचारों में बहुत अधिक अस्थिरता महसूस कर रहे हैं. लोगों की बातों में आकर अपने निर्णय पर संशय ना करें. किसी भी कार्य को लेकर बनाई गई योजना में बार बार परिवर्तन कर सकते है. जिसके चलते कार्य को अभी तक शुरू करने का निर्णय नहीं ले पा रहे हैं.

Advertisement
X
Know from Tarot card reader for which zodiac signs will be lucky today?
Know from Tarot card reader for which zodiac signs will be lucky today?

मेष (Aries):-
Cards:- Page of swords 

आज कल विचारों में बहुत अधिक अस्थिरता महसूस कर रहे हैं. लोगों की बातों में आकर अपने निर्णय पर संशय ना करें. किसी भी कार्य को लेकर बनाई गई योजना में बार बार परिवर्तन कर सकते है. जिसके चलते कार्य को अभी तक शुरू करने का निर्णय नहीं ले पा रहे हैं. किसी न किसी कमी के चलते उस योजना को आगे नहीं बढ़ा पा रहे हैं. किसी बड़े बुजुर्ग या अनुभवी व्यक्ति की सलाह से योजना को पूरा करने का प्रयास करना चाहिए.अपने नकारात्मक विचारों पर नियंत्रण रखें.अपने लक्ष्य की तरफ अपने विचारों को केंद्रित करें.विचारों में भटकाव योजना की सफलता के लिए हानिकारक साबित हो सकता हैं. लोगों की कहीसुनी बातों को अपने मन में जगह ना दें. अगर कोई पीठ पीछे आपकी बुराई कर रहा है तो उस बात से अपने मन को दु:खी ना करें .अपना पूरा ध्यान अपने कार्य को सफल बनाने के लिए केंद्रित करें .आपकी सफलता से ईर्ष्या रखने वाले लोगों की कमी नहीं है. आपके विचारों की अस्थिरता उन्हें आपके खिलाफ बोलने का मौका देगी. अपने पैरों को अपने कार्य क्षेत्र में मजबूती से खड़ा कर रखें. अगर किसी कार्य को समझने में परेशानी आ रही है. तो किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह ले सकते हैं. 

Advertisement

स्वास्थ्य: श्वास संबंधी समस्याएं परेशान कर सकती हैं. मौसम का बदलाव सर्दी जुकाम बढ़ा सकता हैं. ठंडे गर्म मौसम से बचकर रहे.

आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी. बिना जांच परख के किसी को उधार ना दें. भावनाओं में बहकर किसी को दिया गया पैसा वापस नहीं मिलेगा.इस बात का ध्यान रखें.

रिश्ते: जल्दबाजी में लिया गया कोई निर्णय आपके रिश्ते को समाप्त कर सकता है. क्रोध और वाणी पर संयम रखें.अधिक क्रोधित होने की स्थिति में अपशब्दों का प्रयोग करने से बचे.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement