कन्या (Virgo):-
Cards:- The Devil
कई बार बचपन की यादें आपके जीवन के कठिन समय में आपका हौसले को और मजबूती प्रदान करती है.कई बार सफलता तक पहुंचने के लिए कठिन परिस्थितियों से लड़ना पड़ता हैं.तब जीत हासिल हो पाती हैं.हो सकता हैं, कि किसी कार्य की सफलता ने आपकी आर्थिक स्थिति में जोरदार उछाल ला दिया है.इस स्थिति ओर सफलता का श्रेय अपने ईश्वर को देते आए हैं.अपने कार्य क्षेत्र में अपनी मेहनत से अपना एक अलग मुकाम बना सकते हैं.धैर्य और संयम के साथ किए गए कार्यों से प्राप्त सफलता लंबे समय तक बनी रहती हैं.बचपन की सुखद यादें मन के ऊपर हावी हो सकती है.ननिहाल पक्ष से कुछ अच्छा समाचार मिल सकता हैं. किसी कार्य को सम्पन्न करने के लिए किसी सरकारी अधिकारी से मुलाकात करना पड़ सकती है.विश्वास रखिए कि कार्य अवश्य पूरा होगा.अपने गुस्से को थोड़ा नियंत्रण में रखिए.यदि कार्य को धैर्य से किया जा सकता हैं.तो शांत रहना ज्यादा बेहतर होगा.
स्वास्थ्य: स्वास्थ्य में पहले से काफी सुधार है.गर्भवती महिलाओं को बाहर खाने की आदत पर थोड़ा नियंत्रण रखना चाहिए.
आर्थिक स्थिति: किसी कीमती वस्तु को खो जाने या चोरी होने की संभावना बन रही हैं. अपनी कीमती वस्तुओं के प्रति सजग रहें.
रिश्ते: प्रिय के समक्ष प्रेम का इजहार कर सकते हैं.अभी सामने वाले ने इस रिश्ते को लेकर थोड़ी प्रतीक्षा करने का सुझाव दिया हैं.