scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 05 May 2025 Mesh(Aries): मेष राशि वालों को हो सकता है आर्थिक नुकसान, जानें कैसा रहेगा आज का दिन

Tarot Rashifal 05 May 2025 Mesh(Aries): किसी बड़े बुजुर्ग व्यक्ति की सलाह और साथ से कहीं दूर किसी जमीन को खरीदने पर विचार करेंगे. किसी नए घर को खरीदने की योजना पर भी विचार कर सकते हैं.

Advertisement
X
Aries Tarot Horscope
Aries Tarot Horscope

मेष (Aries):- Cards:- Five of cups

जीवनसाथी पर शक करने के कारण दोनों के रिश्ते में तनाव हो सकता हैं. जिसके कारण दोनों परिवारों का माहौल कलहपूर्ण हो सकता हैं. कार्य क्षेत्र में कुछ लोगों के गलत व्यवहार के चलते सभी लोगों की नाराजगी कार्य क्षेत्र के वातावरण को तनावग्रस्त बना रहा हैं. अतीत की किसी गलती के चलते काफी परेशान होना पड़ा हैं. अचानक से वही स्थिति सामने आने पर थोड़ा सतर्क हो सकते हैं. उस गलती से मिली सीख को ध्यान रखते हुए उसका दोहराव न करने का प्रयास करें. व्यवसाय में साझेदारी का प्रस्ताव मिल सकता हैं. सामने वाले के साथ कभी पूर्व में आपके संबंध अच्छे नहीं रहे. इस कारण इस प्रस्ताव को स्वीकारने से पहले अच्छे से सोच विचार कर सकते हैं. किसी बड़े बुजुर्ग व्यक्ति की सलाह और साथ से कहीं दूर किसी जमीन को खरीदने पर विचार करेंगे. किसी नए घर को खरीदने की योजना पर भी विचार कर सकते हैं. अपने वाणी को सरल और विनम्र बनाएं. गुस्से से कार्य खराब हो सकते हैं और रिश्ते भी. 

Advertisement

स्वास्थ्य: हमेशा लोगों पर शक करने की आदत के कारण मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ सकता हैं. चिकित्सक  किसी शांत स्थान पर जाने की सलाह दे सकते हैं. 

आर्थिक स्थिति: किसी बड़े बुजुर्ग से लिया उधार अभी तक वापस नहीं कर पाएं हैं. अपने व्यर्थ के खर्चो पर नियंत्रण करने का प्रयास कर रहे हैं. 

रिश्ते: माता पिता के साथ रिश्ते में मधुरता ला सकते हैं. प्रिय के परिजनों से मुलाकात हो सकती हैं. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement