scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 04 May 2025 Singh(Leo): सिंह राशि वालों को हो सकता है आर्थिक नुकसान, व्यर्थ के खर्चे से बचे

Tarot Rashifal 04 May 2025 Singh(Leo): किसी भी कार्य को जल्दबाजी में पूरा करने की कोशिश न करें. संतान के साथ अपना व्यवहार संयमित रखें. ज्यादा क्रोध और चिड़चिड़ाहट संतान के मन में आपके लिए गुस्सा उत्पन्न कर सकती हैं. किसी बड़े के साथ आपके रिश्ते थोड़े खराब हो चुके हैं. वक्त अनुकूल हैं,अपने रिश्तों में सुधार लाएं.

Advertisement
X
Leo Horoscope
Leo Horoscope

सिंह (Leo):- Cards:-Five of wands

किसी विवाद में न पड़ें. सामने वाले के साथ आपकी लड़ाई हाथापाई की नौबत तक जा सकती हैं. कार्य क्षेत्र में आपके साथ हुए पक्षपात से मन काफी आहत हो चुका हैं. जिसके चलते आप इस नौकरी को छोड़ने का मन बना चुके हैं. प्रिय के साथ बिगड़ते रिश्ते एक दूसरे में काफी दूरी ला चुके हैं. लंबे समय से किसी बड़े अवसर की प्रतीक्षा कर रहे हैं. जल्द ही कुछ बड़े और अच्छे अवसर सामने आते नजर आएंगे.  जिनमें से सही का चयन करना थोड़ा दुविधा पूर्ण हो सकता हैं. व्यवसाय में साझेदार के साथ किसी बात पर बहस हो सकती हैं. धैर्य और संयम के साथ परिस्थिति को समझने का प्रयास करें. अगर गलती आपकी हो,तो सामने वाले से माफ़ी मांगने में संकोच न करें. किसी भी कार्य को जल्दबाजी में पूरा करने की कोशिश न करें. संतान के साथ अपना व्यवहार संयमित रखें. ज्यादा क्रोध और चिड़चिड़ाहट संतान के मन में आपके लिए गुस्सा उत्पन्न कर सकती हैं. किसी बड़े के साथ आपके रिश्ते थोड़े खराब हो चुके हैं. वक्त अनुकूल हैं,अपने रिश्तों में सुधार लाएं. 

Advertisement

स्वास्थ्य: दो लोगों की लड़ाई में पड़ने की कोशिश आपको चोट पहुंचा सकती हैं. किसी बड़ी स्वास्थ्य परेशानी समस्या से निजात पा सकते हैं. 

आर्थिक स्थिति: किसी को दिया पैसा वापस मिलने में दिक्कत हो सकती हैं. कोशिश करें कि किसी को उधार न दें. 

रिश्ते: जीवनसाथी के साथ उलझ सकते है. ससुराल पक्ष से थोड़ी सी झड़प हो सकती हैं. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement