कर्क (Cancer):-
Cards:- Three of Cups
परिवार में एक नन्हें मेहमान का आगमन का शुभ समाचार सबके लिए खुशियों का संदेश ले आया है. काफी समय के इंतजार के बाद यह शुभ घड़ी आई है. परिवार के सभी लोग ईश्वर का शुक्रिया और आभार व्यक्त कर रहे है. आपने अपने परिजनों के साथ मिलकर धार्मिक आयोजन की योजना बनाई है. आप अपने मित्रो से काफी समय बाद मिलने वाले है. आपके सभी मित्र काफी समय से एक अच्छा अवसर तलाश रहे थे,जब सभी मिलकर एक दूसरे के साथ आनंदमय समय व्यतीत करे. अब जल्द ही वो दिन आने वाला है. जब आप सभी मित्र साथ होंगे.
आपके विवाह की तिथि पक्की हो गई है. परिवार में सभी लोग उत्साहित है. आपके विवाह को लेकर. आप अपने परिजनों को बहुत प्रिय है. सब आपके विवाह की आस काफी समय से लगाए हुए है,जो अब पूरा होने वाली है. आपके कार्य क्षेत्र में आपने अपने कार्य को सफलता पूर्वक संपन्न किया है. कार्य थोड़ा मुश्किल था,पर अपने समय से पूर्व उसको पूरा किया है. आपके सभी सहयोगी काफी खुश है. आप उनके साथ जश्न मनाने की तैयारी करने जा रहे हो.
स्वास्थ्य : जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रह सकती है. मौसम में आए बदलाव से त्वचा संबंधी परेशानियां उभर सकती है.
आर्थिक स्थिति: व्यवसाय में लाभ ने आर्थिक स्थिति को बेहतर कर दिया है. दूसरों की देखा देखी फिजूलखर्ची ना करें. चार पहिया वाहन खरीदने को योजना बन रही है.
रिश्ते: भाभी की बहन से विवाह की इच्छा रख सकते है. सभी लोग इस रिश्ते से काफी खुश है. किसी नए व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है.
सलाह: जोखिम उठाने से पहले सभी महत्वपूर्ण परिस्थितियों का अवलोकन कार्य के जोखिम को कम कर सकता है.