वृश्चिक (Scorpio):-
Cards:- Eight of cups
पुरानी यादों से बाहर निकलने की कोशिश सफल नहीं हो रही है.जिसके चलते काफी परेशानी अनुभव कर रहे है.इस समय स्वयं को किसी कार्य में व्यस्त रखें. जल्द ही किसी नई नौकरी को शुरू कर सकते हैं.इस समय स्थान परिवर्तन कर सकते है.अपनी काबिलियत और योग्यता को सबके सामने लाएं.व्यवसाय में कोई प्रतिद्वंद्वी ने कुछ ऐसी रुकावटें उत्पन्न कर दी हैं. जिसके कारण कार्यो को पूरा करने बाधा हो सकती है. किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह पर सभी कार्यों को समय पर पूरा करने का सफल प्रयास करेंगे.
कुछ अच्छे अवसर जल्दी आपके समझ आ रहे है.जिनसे अपने कार्यों को और बेहतर बना सकते हैं.अतीत में जो भी कुछ हुआ है .उससे सबक सीखें और उन गलतियों का दोहराव न करें.जितना आप कार्यों में सफलता प्राप्त करते जाएंगे.उतने ही आपका आत्मविश्वास बढ़ता जाएगा. कभी-कभी बहुत सारे अवसर इतनी तेजी से सामने आते हैं. कि उन अवसरों को संभालना मुश्किल हो सकता है.फिर भी हिम्मत न हारे. प्रसन्न रहे और कार्यों को पूरा करें.
स्वास्थ्य: मौसम में हुआ बदलाव तबीयत को खराब कर सकता है. इस समय अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें.
आर्थिक स्थिति: अपने आमदनी में से कुछ हिस्सा निकाल कर बचत शुरू कर सकते हैं.इससे मनचाही चीज खरीदी जा सकती है.
रिश्ते: जीवनसाथी आपकी चिंता और प्रेम को समझ ही नहीं पा रहा है.इससे आप विचलित हो सकते है.