scorecardresearch
 

kumbh Rashifal 2023: कुंभ राशि वालों को नए साल में होगा बंपर लाभ, इस गलती से रहें सतर्क

kumbh Varshik Rashifal 2023: नया साल 2023 कुंभ राशि के जातकों के लिए शुभ रहने वाला है. पंडित अरुणेशजी के मुताबिक, इस साल जातकों को धन, करियर और कारोबार में शानदार परिणाम मिलेंगे. साथ ही इस राशि के लोगों को साल के मध्य में मान सम्मान ज्यादा मिलेगा, जिसकी वजह से अंहकार से सावधान रहना होगा. वहीं, करियर और शिक्षा वालों के लिए ये साल अच्छा रहने वाला है.

Advertisement
X
कुंभ वार्षिक राशिफल 2023
कुंभ वार्षिक राशिफल 2023

Kumbh Rashifal 2023 (Aquarius Yearly Horoscope 2023): कुंभ राशि वालों के लिए नया साल 2023 सफलता लाने वाला है. यह साल कुंभ राशि के जातकों के लिए खासतौर पर बिजनेस में बंपर लाभ होगा. यह धन, रिलेशनशिप, करियर व्यापार, शिक्षा और सेहत के लिए कैसा रहेगा, किस मामले में आपको ज्यादा सावधान रहना होगा. आइए जानते हैं कि कुंभ राशि वालों के लिए साल 2023 करियर, सेहत के क्षेत्रों में कैसा रहेगा.  

करियर और व्यापार (Aquarius 2023 Career & Business Horoscope)

वर्ष 2023 बडे़ बदलावों की तुलना में सहज सकारात्मक सुधारों वाला अधिक है. उत्तरोत्तर शुभता का संचार वर्षभर बना रहेगा. आरंभ शनि का राशि में आगमन से होगा. न्याय के देवता और राशि स्वामी शनि का कुंभ प्रवेश इस राशि वालों में आत्मविश्वास और सुखानुभूति बढ़ाएगा. साढ़ेसाती का दूसरा चरण आरंभ होगा. लक्ष्यगत तैयारी पर जोर देंगे. स्वास्थ्य अवरोध दूर होंगे. आर्थिक प्रयास व्यवस्थित होंगे. जनवरी फरवरी मार्च की पहली तिमाही सफलता की संकेतक है. सरलता से गति बढ़ाएंगे. विभिन्न मामलों में गंभीरता बनाए रखेंगे. दबाव अनुभव करने की अपेक्षा कार्य समय से पूरे करने की कोशिश करें. परिणामों से उत्साहित होंगे. विश्वस्तों का सहयोग बना रहेगा. सौदे समझौते सहजता से बनेंगे. आदर्शवादिता को बल मिलेगा. सभी की सहायता का दृष्टिकोण रखेंगे. आनंद के क्षण निर्मित होंगे. सभी अच्छा करेगे.

Advertisement

अप्रैल से जून तक का महीना कैसा रहेगा

अप्रैल मई जून की दूसरी तिमाही की शुरुआत गुरु ग्रह के मीन राशि में प्रवेश से होगा. वर्षों तक यह बदलाव जीवन में सुख सौख्य और धनधान्य की प्रचुरता बनाए रखेगा. पेशेवर अपेक्षा के अनुरूप रहेंगे. श्रमशील और कर्मठ होने के साथ सूझबूझ बढ़ेगी. करियर कारोबार में उचित जगह बनाएंगे. व्यवसायिक लाभ संवरेगा. मांगलिक आयोजन बढ़ेंगे. परिवार से करीबी होगी. आकर्षक प्रस्ताव मिलेंगे. समकक्षों और जिम्मेदारों का सानिध्य पाएंगे. प्रतिष्ठा बढ़ेगी. संकल्पशक्ति बढ़ेगी. कुल की मान मर्यादा का ख्याल रखेंगे.

जुलाई ेसे सितंबर तक का महीना कैसा रहेगा

तीसरी तिमाही जुलाई से सितंबर तक होगी. सहज गति से उन्नति और विकास के अवसर बने रहेंगे. वाणिज्यिक एवं पारिवारिक यात्राएं होगी. भव्य आयोजनों से जुड़ेंगे. कामकाजी प्रयास बेहतर बनेगे. बड़ों का साथ समर्थन रहेगा. साख सम्मान बढे़गा. अधिकाधिक अच्छा करने का भाव रहेगा. प्रतिस्पर्धा बनाए रखेंगे. स्वास्थ्य व खानपान संवरेगा. वस्तुओं के संग्रह संरक्षण पर जोर बढ़ाएंगे. जीवनशैली भव्य रहेगी. पैतृक मामले हल होंगे. बड़प्पन बनाए रखेंगे. नेतृत्व का भाव विकसित होगा. पद प्रतिष्ठा और प्रभाव पर जोर देंगे.

ये भी पढ़ें: Kumbh Rashifal 2023: कुंभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा नया साल? जानें कब से शुरू होंगे अच्छे दिन

अक्टूबर से दिसंबर तक का महीना कैसा रहेगा

Advertisement

अंतिम तिमाही अक्टूबर नवंबर दिसंबर में परिस्थितियां हर क्षेत्र में सकारात्मक बनी रहेंगी. प्रबंधन प्रशासन के कार्य सधेंगे. भाग्य की प्रबलता से परिणाम पक्ष में बनेंगे. धार्मिक एवं मनोरंजक यात्राएं होंगी. अवरोध स्वतः दूर होते नजर आएंगे. व्यापार में सफलता बनेगी. लाभ प्रतिशत उछाल पाएगा. लंबित कार्य सधेंगे. पेशेवरों साथ रहेगा. रचनात्मकता और संवेदनशीलता बल पाएगी. पुण्यलाभ बनाएंगे. राहु-केतु का राशि परिवर्तन खोजी वृत्ति को बल देगा. खानपान पर ध्यान बनाए रखें. योजनाओं को साझा करने से बचें.

स्वास्थ्य और परिवार (Aquarius 2023 Health & Family Horoscope)

घरेलु मामलों में दखल बढ़ेगा. साज संवार पर ध्यान देंगे. घर आए अतिथि का हरसंभव स्वागत सत्कार करेंगे. वैभवशाली जीवन जियेंगे. साख प्रभाव में वृद्धि बनी रहेगी. सभी के लिए नजरिया सकारात्मक रहेगा. परिजनों की खुशी बढ़ेगी. वचन का पालन बनाए रखेंगे. संसाधनों में वृद्धि होगी. मूल्यवान वस्तु की प्राप्ति संभव है. रक्त संबंधियों की सुनेंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. रोग दोष दूर होंगे.

प्रेम मैत्री और शिक्षा (Aquarius 2023 love & Education Horoscope)

शिक्षण प्रशिक्षण के लिए यह वर्ष बेहतर बना है. सीखने की भाव बना रहेगा. व्यवसायिक पाठ्यक्रम में रुचि रहेगी. कला कौशल और नवाचार पर जोर देंगे. प्रियजनों का साथ विश्वास पाएंगे. आपसी सहयोग बना रहेगा. प्रेम संबंध मजबूत होंगे. मित्रों के साथ भ्रमण मनोरंजन पर जाएगा. कुल परिवार में नए लोगों का आगमन होगा. करीबी बेहतर प्रदर्शन करेंगे. भरोसा बना रहेगा.

Advertisement

धर्म अध्यात्म

ईश्वर का प्रतिपल धन्यवाद बनाए रखेंगे. जप तप ध्यान योग में रुचि बढ़ाएंगे. आध्यात्मिक चेतना को बल मिलेगा. योग्य गुरु की तलाश पूरी हो सकती है. दान बनाए रखेंगे. बड़े अनुष्ठानों से प्रमुखता से जुड़ेंगे. तीर्थ यात्रा की संभावना रहेगी. 

Advertisement
Advertisement