कर्क (Cancer):-
Cards:- knight of wands
आप किसी नए कार्य की शुरुआत करने की योजना बना रहे हैं. इस योजना में आपको काफी प्रयास करना पड़ रहा है. ताकि आपके कार्य में कुछ भी ऐसी कमी ना रहे और आपकी योजना सफलता की तरफ कदम बढ़ाए. अभी आप थोड़ी आर्थिक परेशानी से भी गुजर रहे हैं जिसके कारण आप अपनी योजनाओं को पूरा करने में परेशानी महसूस कर रहे हैं. आपको अभी कोई ऐसी राह नही दिख रही जिससे आपकी परेशानी दूर हो सके. धैर्य रखिए जल्द ही आपको आपकी आर्थिक स्थिति को बेहतर करने का अवसर मिलेगा. जिससे आपको आपकी योजना को पूर्ण करके उसे कार्यान्वित करने में मदद मिलेगी. आपकी योजना आपकी महत्वाकांक्षा है और विश्वास कीजिए यह सफल जरूर होगी. इसकी सफलता आपके मान सम्मान और यश में वृद्धि करेगी. आपका जीवन काफी बेहतर हो जाएगा. परिजन और मित्रों का सहयोग आपके साथ बना रहेगा. नौकरी में पदोन्नति का अवसर भी आ सकता है साथ ही आपका स्थान परिवर्तन भी संभव है. अपने विचारों में नकारात्मकता को न आने दे.
सिंह (Leo):-
Cards:-Nine of Cups
आपकी कोई महत्वाकांक्षा पूर्ण होने जा रही है. इस महत्वाकांक्षा का आपने काफी लंबे समय इंतजार किया है और इसको पूरे करने के लिए आपने बहुत प्रयास किए हैं. कोई नया रिश्ता ,नौकरी की सूचना और किसी नए व्यवसाय का अवसर आपके जीवन में प्रवेश करने वाला है. आने वाला समय आपके लिए बहुत अनुकूल रहेगा. आप जिस भी कार्य को शुरू करने की सोचेंगे. वह कार्य आसानी से शुरू हो सकेगा. आपका जीवन देखने का नजरिया बदल जाएगा. अभी तक आप चीजों को परखते वक्त उनमें बहुत नफा नुकसान देखते थे. अब आप चीजों को परखते वक्त उनमें पाए जाने वाली अच्छी बातों को पहले देखेंगे. आप लोगों की आलोचना करना कम कर देंगे. उनके साथ अच्छा व्यवहार करेंगे लोग आपके इस बदले हुए रूप से बहुत प्रसन्न होंगे. आपके परिजन, आपके मित्र आपके बदले हुए व्यवहार की तारीफ करेंगे. आप भी खुश होंगे कि थोड़े से परिवर्तन करके अपने लोगों को कितना प्रभावित कर दिया. आपके प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी. वैवाहिक जीवन भी अच्छा रहेगा. विवाह संबंधी कोई प्रस्ताव आपके जीवन में आ सकता है. ये प्रस्ताव आप दोनों की उन्नति के लिए बेहतर रहेगा. मित्रों के साथ किसी आनंदमय यात्रा पर जाने की योजना बना सकते हैं. परिजनों के साथ समय व्यतीत करेंगे. ईर्ष्या ,द्वेष ,जलन यह सब चीज आपको नकारात्मक विचारों की तरफ लेकर जाती है.
कन्या (Virgo):-
Card:- Three of Pentacles
आप जरूरत पड़ने पर आपसे मदद चाहने वालों की मदद अवश्य करते हैं. लोग जानते हैं कि यदि आपसे कोई उम्मीद की जाएगी तो आप प्रयास करेंगे दूसरे की मदद करने की. यदि आप किसी कार्य में अटक गए हैं तो आपको अपने अनुभवी जन और वरिष्ठजनों से सलाह लेने में हिचकना नही चाहिए.आपको कोई अवसर मिल सकता है उसको प्राप्त कर अपने लिए उन्नति का मार्ग सुगम बनाइए. अवसरों का उचित लाभ उठाने पर नौकरी में मनोनुकूल एवम सुखदायक वातावरण में स्थानांतरण तथा वेतनवृद्धि भी मिल सकती है. आपको जरूरतमंद लोगों की मदद जरूर करना चाहिए. इससे आपके कार्यों में आपको तरक्की प्राप्त होगी. किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह आपके कार्य को गति प्रदान करने में सहायक रहेगी. आगे भविष्य में भी आपका मार्गदर्शन करेगी.