कर्क (Cancer):-
Cards:- Strength
कोई ऐसी बात जिसको बताने में काफी हिम्मत की जरूरत पड़ रही है. परिजनों के सामने रख सकते है. इस बात को लेकर परिजनों की प्रतिक्रिया से थोड़ा भयभीत हो रहे है. संभव हैं, कि इस बात को लेकर परिवार में तनाव उत्पन्न हो जाएं. यह बात आपके परिजनों को काफी तनाव दे सकती हैं. कुछ बातों और स्थितियों को गुस्से या क्रोध से निपटा नहीं जा सकता है. बल्कि धैर्यपूर्वक उसके समाधान को ढूंढने पर कार्य करना सफल बना सकता है. प्रतिकूल परिस्थितियों में भी आप धैर्य और संयम के साथ अपने कार्यों को पूरा करने का प्रयास करें. किसी बड़े कार्य को पूरा करते समय अपने मनोबल को ऊंचा बनाए रखना आवश्यक है. ऐसी स्थिति में किसी भी कठिनाई का सामना करते वक्त अपने मनोबल को कमजोर ना पड़ने दें. परिस्थितियों की अनुकूलता कार्य की सफलता को ओर बेहतर बनाने में सहयोग कर सकती है. बशर्ते आप मेहनती और निष्ठावान है.
स्वास्थ्य: अत्यधिक कार्य के चलते पीठ में काफी दर्द होने की शिकायत बढ़ सकती है. थोड़ा आराम करें.
आर्थिक स्थिति: किसी को पैसा देते समय लिखापढ़ी अवश्य कर लें. इससे आगे कोई परेशानी नहीं आएगी.
रिश्ते: मित्रों के साथ किसी ऐसे व्यवसाय की शुरुआत करने पर विचार कर सकते हैं. जो कि कम लागत में अच्छा मुनाफा दे सके.