scorecardresearch
 

Arthik Rashifal 16 May: वृश्चिक राशि वालों को होगा धन का लाभ, जानिए अन्य राशियों का हाल

Arthik Rashifal 16 May 2025: वृश्चिक राशि वालों को संबंधों का लाभ मिलेगा. फोकस बनाए रखेंगे. मूल्यवान भेंट की प्राप्ति होगी. धन संपत्ति में लाभ और वृद्धि के अवसर बढ़ेंगे. बैंकिग व बचत कार्यां में रुचि लेंगे. लक्ष्यों को प्राथमिकता में रखेंगे. धनधान्य में वृद्धि बनी रहेगी.

Advertisement
X
आज का आर्थिक राशिफल
आज का आर्थिक राशिफल

मेष - महत्वपूर्ण विषयों में सहजता रखेंगे. सुविधा संसाधनों में वृद्धि होगी. वित्तीय अनुकूलता बढ़त पर रहेगी. दीर्घकालिक योजनाएं बढ़ाएंगे. चहुंओर से शुभ सूचनाएं प्राप्त होंगी. लाभकारी परिस्थितियां निर्मित होंगी. श्रेष्ठ कार्यां से जुड़ेंगे.

Advertisement

वृष - आर्थिक लेनदेन में चूक न करें. वार्ता में स्पष्टता रखें. आवश्यक कार्यां की सूची बनाएं. बजट से चलें. प्रबंधन एवं व्यवस्था का अनुपालन रखें. ठग धूर्त सक्रियता दिखा सकते हैं. सहज दूरी बनाए रखें.

मिथुन - आर्थिक लाभ उम्मीद से बेहतर रहेगा. भूमि भवन से जुड़ीं योजनाओं को गति देंगे. स्थायित्व के मामले संवरेंगे. उपलब्धियां उत्साहित रखेंगी. विविध मामलों में गति बढ़ाएंगे. प्रभाव में वृद्धि होगी. सबसे तालमेल बनाए रखेंगे.

कर्क - नेतृत्व व समय प्रबंधन पर जोर होगा. समकक्षों को साथ लेकर चलेंगे. कार्यक्षमता को बल मिलेगा. श्रमशीलता में वृद्धि होगी. लेनदेन में सतर्कता बढ़ाएंगे. सकारात्मक प्रबंधन से उत्साहित रहेंगे. जोखिम के कार्यां से जुड़ने से बचें. निवेश व खर्च बढ़ेगा.

सिंह - व्यवस्था पर भरोसा बढे़गा. नीति नियमों का पालन करेंगे. रुटीन बनाए रहेंगे. समय प्रबंधन पर फोकस बढ़ाएंगे. महत्वपूर्ण मामलों में गति आएगी. आवश्यक कार्यां में सूझबूझ रखेंगे. लक्ष्य साधेंगे. तेजी दिखाएंगे.

Advertisement

कन्या - जिम्मेदारों को शुभ प्रस्ताव मिलेंगे. सुविधाओं पर जोर बनाए रखेंगे. स्वार्थ संकीर्णता का त्याग करेंगे. आर्थिक विषयों में हड़बड़ी से बचेंगे. लोभ प्रलोभन में नहीं आएंगे. लक्ष्यों को जल्दी पूरा लेने की सोच रखेंगे. बहस विवाद से बचेंगे.

तुला - नियम पालन बनाए रखेंगे. शुभ सूचना मिल सकती है. संपर्कां का लाभ मिलेगा. लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ेंगे. सफलता का प्रतिशत अच्छा रहेगा. व्यवस्था बेहतर बनाएंगे. बड़ी सोच से बेहतर परिणाम पाएंगे.

वृश्चिक  - संबंधों का लाभ मिलेगा. फोकस बनाए रखेंगे. मूल्यवान भेंट की प्राप्ति होगी. धन संपत्ति में लाभ और वृद्धि के अवसर बढ़ेंगे. बैंकिग व बचत कार्यां में रुचि लेंगे. लक्ष्यों को प्राथमिकता में रखेंगे. धनधान्य में वृद्धि बनी रहेगी.

धनु - लाभ अपेक्षा के अनुरूप बना रहेगा. अनोखी कोशिशों से प्रभाव बढ़ा रहेगा. लक्ष्य साधने में सफल होंगे. पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. साख सम्मान बढ़ेंगे. विभिन्न मामले पक्ष में रहेंगे. धन संपत्ति बढ़ेगी.

मकर - आय की तुलना में व्यय अधिक हो सकता है. बजट बनाकर आगे बढ़ें. इच्छित वस्तु की खरीदी की संभावना है. निवेश प्रयासों में सक्रियता रहेगी. पेशेवरों का भरोसा जीतेंगे. दूर देश के मामले बनेंगे.

कुंभ - लाभ प्रतिशत संवरेगा. विपक्षी परास्त रहेंगे. वित्तीय लेनदेन में प्रभाव बनाए रहेंगे. महत्वपूर्ण लक्ष्यों की प्राप्ति होगी. विविध अनुबंध पक्ष में बनेंगे. आर्थिक कार्यां में शुभता का संचार रहेगा. सत्ता का साथ समर्थन पाएंगे.

Advertisement

मीन - सुविधाओं में वृद्धि होगी. अनुभवियों का सानिध्य बना रहेगा. पद प्रतिष्ठा संवार पर रहेगी. लक्ष्य पर फोकस बनाए रखेंगे. तेजी बढ़ाने का समय है. सामंजस्य से काम लेंगे. अधिकारीगण प्रसन्न रहेंगे. संपत्ति के मामले संवरेंगे. आर्थिक कार्य पक्ष में बनेंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement