चन्दन
- चन्दन के फूल नहीं , बल्कि इसका काष्ठ सुगन्धित होता है
- इसकी सुगंध दैवीय मानी जाती है , इसीलिए देवी देवताओं की उपासना में प्रयुक्त होती है.
- चन्दन की सुगंध का प्रयोग करने से मन एकाग्र होता है , और आत्मविश्वास बढ़ जाता है.
- शिवलिंग पर चन्दन का लेप करके जल अर्पित करने से वैवाहिक जीवन सुखमय होता है.
- चन्दन की सुगंध का नियमित प्रयोग करने से याददाश्त बेहतरीन हो जाती है.