सूर्य ग्रहण दोष
यह योग सूर्य राहु के सम्बन्ध से बनता है-
- इसके कारण आंखों की, मान सम्मान की, रोजगार की और रिश्तों की समस्या होती है
- इसके निवारण के लिए पितृपक्ष में सूर्य देव को काले तिल मिलाकर जल अर्पित करें
- ब्रह्म पुराण में उल्लिखित "सूर्य स्तोत्र" का पाठ करें
- किसी पुरुष को लकड़ी की वस्तु उपहार में दें
- अमावस्या के दिन किसी निर्धन व्यक्ति को गुड का दान करें