शिरडी में साईं का एक विशाल मंदिर है. मान्यता है कि, चाहे गरीब हो या अमीर साईं के दर्शन करने इनके दरबार पहुंचा कोई भी शख्स खाली हाथ नहीं लौटता है. एक अनुमान के मुताबिक शिरडी में हर साल करीब 2,500 करोड़ रुपये का चढ़ावा
आता है. दूसरे शब्दों में कहें तो साईं धाम देश के पांचवें सबसे अमीर तीर्थ
स्थलों में शुमार है.