माहुड़ी जैन मंदिर गुजरात के गांधीनगर जिले के महुड़ी में बना है. वैसे तो यह मंदिर विशेष रूप से जैन धर्म के लोगों का है, लेकिन यहां विभिन्न धर्म के लोग भी पूजा करने आते हैं. इस मंदिर में घंटाकर्ण महावीर और पद्मप्रभु की पूजा होती है. महुड़ी तीर्थ, जैनियों के सबसे पवित्र मंदिरों में से एक है.