scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

राशि अनुसार जानें, किस व्यवसाय से होगा लाभ

राशि अनुसार जानें, किस व्यवसाय से होगा लाभ
  • 1/12
राशि से व्यक्ति के बारे में बहुत कुछ जाना जा सकता है. राशि के अनुसार व्यक्ति के स्वभाव के बारे में जानकर उनके व्यवसाय के बारे में थोड़ी जानकारी की जा सकती है. आइए जानते हैं किस राशि के हिसाब से कौन सा व्यवसाय करना चाहिए..

मेष राशि- इस राशि के लिए सूर्य जैसा तेजस्वी ग्रह जीवन का निर्धारण करता है. अतःचिकित्सा , औषधि या लकड़ी का व्यवसाय करना उत्तम होता है. आपको व्यवसाय में सफलता के लिए स्फटिक की माला धारण करनी चाहिए.
राशि अनुसार जानें, किस व्यवसाय से होगा लाभ
  • 2/12
वृष राशि- इनके जीवन का सबसे महत्वपूर्ण ग्रह बुध होता है .
अतः आपके लिए फल,सब्जी,फूल आदि का व्यवसाय करना उत्तम होता है. आपको अपने कारोबार के स्थान पर गणेश जी की स्थापना करनी चाहिए और नित्य प्रातः उनको दूब अर्पित करना चाहिए.
राशि अनुसार जानें, किस व्यवसाय से होगा लाभ
  • 3/12
मिथुन राशि- शुक्र और शनि ,मुख्य रूप से इनका व्यवसाय निर्धारित करते हैं, अतः इनके लिए रसायन,पेट्रोल,और पेंट का व्यवसाय उत्तम होता है. व्यवसाय में सफलता के लिए आप नित्य प्रातः सूर्य को हल्दी मिलाकर जल अर्पित करें.
Advertisement
राशि अनुसार जानें, किस व्यवसाय से होगा लाभ
  • 4/12
कर्क राशि- इनकी शिक्षा मुख्य रूप से मंगल से और चन्द्रमा से निर्धारित होती है. अतः इनके लिए रेस्टोरेंट,होटल,जलीय व्यवसाय करना उत्तम होता है. व्यवसाय में सफलता के लिए नियमित शनि चालीसा का पाठ करना चाहिए.
राशि अनुसार जानें, किस व्यवसाय से होगा लाभ
  • 5/12
सिंह राशि- बृहस्पति, मंगल और शुक्र इनका व्यवसाय निर्धारित करते हैं. इनके लिए शिक्षा,खाद्य पदार्थ और जमीन का व्यवसाय करना उत्तम होगा. व्यवसाय में सफलता के लिए हर शनिवार को काले चने दान करने चाहिए.

राशि अनुसार जानें, किस व्यवसाय से होगा लाभ
  • 6/12
कन्या राशि- इनका व्यवसाय बुध और शनि निर्धारित करते हैं .
इनके लिए इलेक्ट्रिकल,इलेक्ट्रोनिक्स,संचार के सामान और धातुओं का व्यवसाय करना उत्तम होता है. व्यवसाय में सफलता के लिए कारोबार के स्थान पर नियमित रूप से भगवान को पीले फूल अर्पित करें.
राशि अनुसार जानें, किस व्यवसाय से होगा लाभ
  • 7/12
तुला राशि- इनका व्यवसाय चन्द्रमा,शुक्र और शनि से सम्बन्ध रखता है. आपके लिए जलीय व्यवसाय,पेट्रोल, सुगंध और वस्त्र का व्यवसाय करना उत्तम होगा. व्यवसाय में सफलता के लिए अपने व्यवसाय के स्थान पर लाल रंग के कपड़े में एक नारियल बांधकर रखें.
राशि अनुसार जानें, किस व्यवसाय से होगा लाभ
  • 8/12
वृश्चिक राशि-चन्द्रमा,बृहस्पति और सूर्य से इनका व्यवसाय निर्धारित होता है. इनके लिए शिक्षा,औषधि और खाद्यान्न का व्यवसाय उत्तम होता है. व्यवसाय में सफलता के लिए व्यवसाय के स्थान पर सफ़ेद रंग के गणेश लक्ष्मी की स्थापना करें.
राशि अनुसार जानें, किस व्यवसाय से होगा लाभ
  • 9/12
धनु राशि- इनका व्यवसाय मंगल और सूर्य से निर्धारित होता है.
इनके लिए जमीन,निर्माण,खनिज और लकड़ी का व्यवसाय उत्तम होता है. व्यवसाय में सफलता के लिए व्यवसाय के स्थान पर हरे पत्तेदार पौधों के गमले लगायें.

Advertisement
राशि अनुसार जानें, किस व्यवसाय से होगा लाभ
  • 10/12
मकर राशि- इनका व्यवसाय शनि,बुध और शुक्र से काफी हद तक देखा जाता है. इनके लिए लोहा,कोयला,पेट्रोल और इंडस्ट्री आदि का व्यवसाय करना उत्तम होगा. व्यवसाय में सफलता के लिए , व्यवसाय के स्थान पर भगवान शिव की स्थापना करें और उनको सफ़ेद फूल अर्पित करें.
राशि अनुसार जानें, किस व्यवसाय से होगा लाभ
  • 11/12
कुम्भ राशि- इनके व्यवसाय के लिए शनि और मंगल सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं. इनके लिए जमीन,पेट्रोलियम,प्लास्टिक और संचार की चीज़ों का व्यवसाय करना काफी उत्तम होता है. व्यवसाय के स्थान पर ताम्बे के बर्तन में जल भरकर रक्खें.
राशि अनुसार जानें, किस व्यवसाय से होगा लाभ
  • 12/12
मीन राशि- इनका व्यवसाय चन्द्रमा तथा मंगल से सम्बन्ध रखता है. इनके लिए जलीय,खाद्य पदार्थ,सौंदर्य प्रसाधन तथा फल-सब्जियों का व्यवसाय उत्तम होता है.
व्यवसाय में सफलता के लिए नियमित रूप से भगवान गणेश को दूब अर्पित करें.
Advertisement
Advertisement