scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

राशि अनुसार, कौन सा सिक्का अपने पास रखने से बदलेगी किस्मत

राशि अनुसार, कौन सा सिक्का अपने पास रखने से बदलेगी किस्मत
  • 1/13
किस्मत का साथ कौन नहीं चाहता है? कई बार मेहनत करने पर अपेक्षित परिणाम नहीं मिलता है. भाग्य को संवारने के लिए राशि अनुसार कौन सा सिक्का रखने से मिलेगी मदद, जानिए..
राशि अनुसार, कौन सा सिक्का अपने पास रखने से बदलेगी किस्मत
  • 2/13
मेष- आपको अपने साथ एक ताम्बे का सिक्का रखना चाहिए, ताम्बे के सिक्के को मंगलवार प्रातः लाल धागे में गले में धारण भी कर सकते हैं. इससे आपका स्वास्थ्य उत्तम होगा, क्रोध कम आएगा, और धन की कमी नहीं होगी.

राशि अनुसार, कौन सा सिक्का अपने पास रखने से बदलेगी किस्मत
  • 3/13
वृष- आप एक चांदी या जस्ते का सिक्का अपने पास रखिये. सिक्का गुलाबी कागज़ या कपडे में, धन रखने के स्थान पर रखिये . इससे आपका वैवाहिक जीवन उत्तम होगा, धन सम्बन्धी समस्याओं से राहत मिलेगी, और कर्ज आपको परेशान नहीं करेगा.
Advertisement
राशि अनुसार, कौन सा सिक्का अपने पास रखने से बदलेगी किस्मत
  • 4/13
मिथुन- आप एक कांसे का सिक्का अपने पास रखिये. इसको अपने पर्स में रखें. ऐसा करने से आप मन की दुविधाओं से बाहर निकल पायेंगे, करियर में तेजी से उन्नति कर पायेंगे, साथ ही धन की बेहतर बचत हो पाएगी.
राशि अनुसार, कौन सा सिक्का अपने पास रखने से बदलेगी किस्मत
  • 5/13
कर्क- आप एक चांदी का सिक्का घर के रसोई घर में चावल की ढेरी में रख दें . ऐसा करने से आपका स्वास्थ्य बेहतर होगा, मानसिक तनाव कम होगा तथा घर में अन्न जल का कभी अभाव नहीं होगा. इस सिक्के को सोमवार को रखना चाहिए.
राशि अनुसार, कौन सा सिक्का अपने पास रखने से बदलेगी किस्मत
  • 6/13
सिंह- आप एक सोने या पीतल का सिक्का पूजा के स्थान पर रखें. इससे आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा, जीवन में संघर्ष की मात्रा कम होगी और आपका विवाह समय से हो पायेगा.
राशि अनुसार, कौन सा सिक्का अपने पास रखने से बदलेगी किस्मत
  • 7/13
कन्या- आप एक चांदी का सिक्का अपने धन रखने के स्थान पर रखें और एक सोने या पीतल का सिक्का अपने पर्स  में रखें.
इससे आप धन के उतार चढ़ाव से बच सकेंगे, नौकरी ठीक तरीके से चल सकेगी, और आप जिम्मेदार बनेंगे.

राशि अनुसार, कौन सा सिक्का अपने पास रखने से बदलेगी किस्मत
  • 8/13
तुला- एक चांदी के सिक्का हमेशा अपने पास रखें , इससे आपका नाम यश बढ़ेगा, खर्चे नियंत्रित होंगे और वैवाहिक सुख मिलेगा. सोने या पीतल की चीज़ें अपने पास न रखें.

राशि अनुसार, कौन सा सिक्का अपने पास रखने से बदलेगी किस्मत
  • 9/13
वृश्चिक- आप एक ताम्बे का सिक्का लाल धागे में गले में धारण करें. इससे आपका पारिवारिक जीवन बेहतर होगा, संतानोत्पत्ति की समस्या दूर होगी और आपका मकान जल्दी बन पायेगा.
Advertisement
राशि अनुसार, कौन सा सिक्का अपने पास रखने से बदलेगी किस्मत
  • 10/13
धनु- सोने या पीतल का सिक्का अपने पर्स में रख लीजिये ,
इससे आपका स्वभाव बेहतर होगा, कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी और आर्थिक रूप से आप मजबूत होते जायेंगे.

राशि अनुसार, कौन सा सिक्का अपने पास रखने से बदलेगी किस्मत
  • 11/13
मकर- आप हमेशा एक लोहे का सिक्का अपने पर्स में रखें और एक लोहे का सिक्का अपने घर के मुख्य द्वार के आस पास लटका दें, ऐसा करने से आप खूब सारा धन कमा पायेंगे, नकारात्मक ऊर्जा से बचेंगे और आपके सारे रिश्ते बेहतर होने लगेंगे.
राशि अनुसार, कौन सा सिक्का अपने पास रखने से बदलेगी किस्मत
  • 12/13
कुम्भ- आप अपने पर्स में हमेशा सामान्य रूप से रूपये के दो सिक्के काले कागज़ में लपेट कर रख लें.
इस लपेटे हुये पैसे को कभी खर्च न करें. ऐसा करने से आपका मन ठीक रहेगा, आलस्य में कमी आयेगी और आप अचानक तेजी से उन्नति करने लगेंगे.
राशि अनुसार, कौन सा सिक्का अपने पास रखने से बदलेगी किस्मत
  • 13/13
मीन- आप एक पीतल या सोने का सिक्का पीले कागज़ में लपेट कर अपने पर्स में रख लें .
इससे आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा , क्रोध कम होगा तथा धन के खर्चे नियंत्रित कर पायेंगे.
लोहे की वस्तु अपने पास न रखें तो उत्तम.
Advertisement
Advertisement