दांतों के बीच गैप होना खूबसूरती के लिहाज से ठीक नहीं माना जाता है. जिन
लोगों के दांतों के बीच गैप होता है, उन्हें खुलकर मुस्कुराने में भी झिझक
होती है. सामुद्रिक शास्त्र में शरीर के अलग-अलग हिस्सों और उनकी
भाव-भंगिमाओं और आकार को लेकर कई तरह की व्याख्याएं दी गई हैं. आइए जानते
हैं दांतों के बीच गैप होने से किन बातों का संकेत मिलता है...
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों के दांतों के बीच गैप होता है, वे बहुत इंटेलिजेंट होते हैं. ये विलक्षण प्रतिभा के धनी होते हैं. ये जिंदगी में बहुत कामयाब साबित होते हैं.
जिन लोगों के सामने वाले दांतों के बीच फासला होता है, वे एनर्जी से भरपूर
होते हैं, ये किसी भी काम को बड़े ही उत्साह के साथ करते हैं. इनकी ऊर्जा
की बराबरी करना मुश्किल होता है. इन्हें बहुत भाग्यशाली भी माना जाता है.
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों के दांतों का आकार समान होने के साथ-साथ उनमें चमक भी होती है, वे बहुत सुख से जीवन व्यतीत करते हैं.
नौकरीपेशा लोगों के दांतों के बीच अगर फासला होता है तो ये इस बात की ओर इशारा करता है कि ये करियर के क्षेत्र में ये लोग बड़ी सफलता हासिल करेंगे.
ऐसे लोग बहुत जिन्दादिल होते हैं और आसानी से हार नहीं मानते हैं. वे खुश रहना जानते हैं इसलिए वे परेशानी के दिनों में घबराते नहीं हैं.
दांतों के बीच जगह होना एक बड़ी खूबी की ओर भी इशारा करता है, ये लोग खाने-पीने के शौकीन होते हैं. ये लोग अलग-अलग तरह का खाना ट्राइ करते हैं और विभिन्न तरह के टेस्ट का आनंद उठाने में हिचकिचाते नहीं हैं.
जिन लोगों के दांतों के बीच फासला होता है उन्हें आर्थिक मामलों में बहुत समझदार माना गया है. ये लोग धन संबंधी फैसले बहुत सोच-समझकर लेते हैं इसलिए इन्हें पैसों की कमी का सामना बहुत कम ही करना पड़ता है.
जिन लोगों के दांतों के बीच जगह होती है वे बहुत बातूनी होते हैं. वे बिना किसी विषय पर भी सुबह से लेकर शाम तक बोल सकते हैं. आप इनसे बोर भी हो सकते हैं और अगर आपको भी इधर-उधर की बातों का शौक है तो ये लोग आपके लिए एक अच्छी कंपनी भी साबित हो सकते हैं.
जिनके दांतों के बीच गैप होता है, वे बड़े ही खुले विचारों वाले होते हैं. इनके विचारों में संकीर्णता नहीं होती है. ये बहुत ही प्रोग्रेसिव सोच के होते हैं.