scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

Dhanteras पर भूलकर भी ना खरीदें ये 10 चीजें

Dhanteras पर भूलकर भी ना खरीदें ये 10 चीजें
  • 1/12
धनतेरस 2018 (Dhanteras 2018 Date) इस बार 5 नवंबर को है. इस दिन खरीदारी का खास महत्व है. अमीर हो या गरीब, धनतेरस के दिन हर कोई बाजार जाकर खरीदारी जरूर करता है ताकि उसके घर में बरकत बनी रहे. अगर इसे खरीदारी का महादिन कहें तो गलत नहीं होगा. धनतेरस की दस्तक के साथ ही दिवाली के त्योहार के आने का एहसास होने लगता है. ऐसी मान्यता है कि धनतेरस के शुभ दिन पर सोना, चांदी और बर्तन खरीदने से पूरे साल संपन्नता बनी रहती है.  

Dhanteras पर भूलकर भी ना खरीदें ये 10 चीजें
  • 2/12
धनतेरस (Dhanteras 2018) पर आपको क्या खरीदना चाहिए, ये तो आपको पता ही होगा लेकिन इस दिन किन चीजों को खरीदने से बचना चाहिए, इस बारे में हम आपको बताएंगे. मान्यता के मुताबिक, अगर आप धनतेरस के दिन आप इन चीजों को खरीदते हैं तो इससे सौभाग्य के बजाए घर में दुर्भाग्य आता है.    

धनतेरस (Dhanteras 2018) के दिन खरीदारी में कहीं आप गलती ना कर बैठें, इस लिस्ट पर जरूर नजर डाल लीजिए.

Dhanteras पर भूलकर भी ना खरीदें ये 10 चीजें
  • 3/12
धनतेरस पर ना खरीदें लोहा-
मान्यता के मुताबिक, धनतेरस के दिन लोहे की बनी हुईं चीजें घर में नहीं लानी चाहिए. अगर आपको लोहे के बर्तन खरीदने हैं तो धनतेरस से एक दिन पहले ही बर्तन खरीद लें.

Advertisement
Dhanteras पर भूलकर भी ना खरीदें ये 10 चीजें
  • 4/12
खाली बर्तन-
वैसे ये तो सच्चाई है कि दुकान से आपको कोई अनाज भरकर आपको बर्तन नहीं बेचने जा रहा है इसलिए कोशिश करें कि घर में बर्तन लाने से पहले इसे पानी या किसी दूसरी चीज से भर लें.


Dhanteras पर भूलकर भी ना खरीदें ये 10 चीजें
  • 5/12
स्टील-
धनतेरस पर बर्तन खरीदने की परंपरा काफी समय से चली आ रही है. स्टील भी लोहा का ही दूसरा रूप है इसलिए कहा जाता है कि स्टील के बर्तन भी धनतेरस के दिन नहीं खरीदने चाहिए. स्टील के बजाए कॉपर या ब्रॉन्ज के बर्तन खरीदे जाने चाहिए.
Dhanteras पर भूलकर भी ना खरीदें ये 10 चीजें
  • 6/12
काले रंग की वस्तुएं-
धनतेरस के दिन काले रंग की चीजों को घर लाने से बचना चाहिए. धनतेरस एक बहुत ही शुभ दिन है जबकि काला रंग हमेशा से दुर्भाग्य का प्रतीक माना गया है इसलिए धनतेरस पर काले रंग की चीजें खरीदने से बचें.

Dhanteras पर भूलकर भी ना खरीदें ये 10 चीजें
  • 7/12
धारदार हथियार-
धनतेरस के दिन अगर आप खरीदारी करने निकले हैं तो चाकू, कैंची व दूसरे धारदार हथियारों को खरीदने से बचना चाहिए.

Dhanteras पर भूलकर भी ना खरीदें ये 10 चीजें
  • 8/12
कारें-
कई घरों में धनतेरस के दिन कार खरीदने की योजना बनाई जाती है क्योंकि यह शुभ दिन माना जाता है. लेकिन मान्यताओं के मुताबिक, अगर आपको धनतेरस के दिन कार घर लानी है तो उसका भुगतान एक दिन पहले कर लें, धनतेरस के दिन नहीं.

Dhanteras पर भूलकर भी ना खरीदें ये 10 चीजें
  • 9/12
नकली सोना-
धनतेरस के दिन सबसे ज्यादा सोने की ही खरीदारी होती है लेकिन एक बात ध्यान में रखना जरूरी है कि इस दिन गलती से भी नकली ज्वैलरी, सिक्के घर में नहीं लाने चाहिए.

Advertisement
Dhanteras पर भूलकर भी ना खरीदें ये 10 चीजें
  • 10/12
तेल-
धनतेरस के दिन तेल या तेल के उत्पादों जैसे घी, रिफाइंड इत्यादि लाने के लिए मना किया जाता है. धनतेरस पर दीये जलाने के लिए भी तेल और घी की जरूरत पड़ती है इसलिए ये चीजें पहले से ही खरीद कर रख लें.
Dhanteras पर भूलकर भी ना खरीदें ये 10 चीजें
  • 11/12
शीशे की बनी चीजें-
कांच का संबंध राहु से माना जाता है इसलिए धनतेरस के दिन इसे खरीदने से बचना चाहिए. इस दिन कांच की चीजों का इस्तेमाल भी नहीं करना चाहिए.

Dhanteras पर भूलकर भी ना खरीदें ये 10 चीजें
  • 12/12
उपहार-
धनतेरस के एक दिन पहले तोहफे खरीदना और देना शुभ माना जाता है लेकिन धनतेरस के दिन नहीं. इसके पीछे तर्क ये दिया जाता है कि किसी को तोहफा देने का मतलब है कि आप अपने घर से रुपए खर्च कर रहे हैं यानी धनतेरस के दिन अपने घर से लक्ष्मी को दूसरी जगह भेजना अशुभ माना जाता है.
Advertisement
Advertisement