scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

प्यार में इन राशियों की जोड़ी को कोई ताकत अलग नहीं कर पाती!

प्यार में इन राशियों की जोड़ी को कोई ताकत अलग नहीं कर पाती!
  • 1/11
वैसे तो आप किसी को भी अपना पार्टनर बनाने से पहले कई चीजें देखते होंगे लेकिन ज्योतिष शास्त्र के हिसाब से राशियों का भी पॉवरफुल कपल बनाने में बहुत बड़ा योगदान माना गया है. अगर आप चाहते हैं कि आपकी आपके पार्टनर के साथ परफेक्ट मैच बने और आप दोनों के रिश्ते में कोई तकरार नहीं आए तो आपको अपने पार्टनर की राशि भी जरूर देख लेनी चाहिए.
प्यार में इन राशियों की जोड़ी को कोई ताकत अलग नहीं कर पाती!
  • 2/11
कुछ ऐसी राशियां होती हैं जिनका मेल बहुत ही परफेक्ट होता है जबकि कुछ राशियों का मेल बेहद बुरा साबित होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि हर राशि के जातकों का स्वभाव अलग-अलग होता है. फिलहाल जानते हैं किन राशियों का मैच साबित होता है सबसे पावरफुल...
प्यार में इन राशियों की जोड़ी को कोई ताकत अलग नहीं कर पाती!
  • 3/11
तुला और वृश्चिक-
वृश्चिक और तुला राशि के जातक बहुत ही उत्साही प्रकृति के होते हैं. यही वजह है कि ये सबसे बेहतर साथी साबित होते हैं. तुला राशि के लोगों के दिल में यही चाहत होती है कि उनका पार्टनर उन्हें प्यार करे. दूसरी तरफ वृश्चिक राशि के लोग अपने आस-पास के लोगों पर खूब प्यार बरसाना पसंद करते हैं.
Advertisement
प्यार में इन राशियों की जोड़ी को कोई ताकत अलग नहीं कर पाती!
  • 4/11
वृश्चिक और तुला- वृश्चिक राशि के लोग अपने दिल के करीब लोगों का बहुत ध्यान रखते हैं. अगर इन राशियों के लोग एक बार साथ आ जाते हैं तो कोई ताकत उन्हें अलग नहीं कर सकती है. इनकी जबरदस्त केमेस्ट्री की कोई बराबरी नहीं कर सकता है. दूसरों के लिए यह जोड़ी ईर्ष्या का विषय हो सकता है.
प्यार में इन राशियों की जोड़ी को कोई ताकत अलग नहीं कर पाती!
  • 5/11
धनु और मेष राशि-
अगर ये दोनों राशियां एक साथ आ जाएं तो दुनिया की कोई भी ताकत इन्हें अलग नहीं कर सकती है. ये दोनों एक-दूसरे का दिमाग बहुत आसानी से पढ़ लेते हैं. इनकी टेलिपैथी बहुत ज्यादा होती है. जब ये दोनों एक साथ होते हैं तो फिर किसी तीसरे के लिए कोई जगह नहीं बचती है. इनके लिए एक-दूसरे के सिवा कोई और दुनिया नहीं रह जाती है. ये जब आस-पास नहीं भी होते हैं तो एक -दूसरे की खुलकर तारीफ करते हैं. ये पहले दोस्त बनते हैं और फिर मरते दम तक सोलमेट्स की तरह रहते हैं.
प्यार में इन राशियों की जोड़ी को कोई ताकत अलग नहीं कर पाती!
  • 6/11
मिथुन और कुंभ-
मिथुन और कुंभ राशि चुंबक की तरह एक-दूसरे की तरफ आकर्षित होती हैं. मिथुन राशि के लोग बिखरे हुए व्यक्तित्व वाले होते हैं और हमेशा अव्यवस्थित और जल्दबाजी में रहते हैं जबकि कुंभ राशि के लोग बहुत ही व्यवस्थित और दृढ़ होते हैं. इसलिए जब इन दो का मिलन होता है तो ये एक-दूसरे की लाइफ में एक संतुलन ले आते हैं. जारी...
प्यार में इन राशियों की जोड़ी को कोई ताकत अलग नहीं कर पाती!
  • 7/11
दोनों के विश्वास अलग-अलग होने के बावजूद दोनों एक-दूसरे पर निर्भर रहना पसंद करते हैं. ये दूसरे की भावनाओं और मानसिकता को पूरी तरह समझते हैं. एक-दूसरे के साथ ये बहुत अच्छा समय बिताते हैं लेकिन व्यक्तिगत निजता और आजादी का भी ये खास ध्यान रखते हैं. यही खूबी इन्हें एक-दूसरे से जोड़कर रखती है.
प्यार में इन राशियों की जोड़ी को कोई ताकत अलग नहीं कर पाती!
  • 8/11
वृषभ और कन्या-
ये दोनों स्वर्ग में बनी हुई जोड़ियों का सबसे बेहतरीन उदाहरण हैं. ये दोनों एक-दूसरे की फैंटसी को पूरा करते हैं. धरती तत्व वाले ये लोग एक दूसरे के रंग में रंगने में कोई कसर नहीं छोड़ते. बहुत ही आसानी से ये एक-दूसरे की कंपनी और अपना जीवन एंजॉय करते हैं. आगे जारी...

प्यार में इन राशियों की जोड़ी को कोई ताकत अलग नहीं कर पाती!
  • 9/11
ये लोग ईमानदार और समर्पित होते हैं, इसलिए इनके प्रेम संबंध काफी लंबे चलते हैं. ये दोनों अपनी लाइफ में एक-दूसरे की अहमियत को समझते हैं और इसके लिए खुद को खुशनसीब मानते हैं.
Advertisement
प्यार में इन राशियों की जोड़ी को कोई ताकत अलग नहीं कर पाती!
  • 10/11
तुला और कर्क-
ये एक-दूसरे के बिना अधूरे हैं. जब ये एक साथ आते हैं तो इन्हें दुनिया की कोई परवाह नहीं होती है. जब ये मिलते हैं तो इनके बीच सॉलिड बॉन्डिंग बनती है. अगर ये एक-दूसरे के साथ प्यार में पड़ गए तो जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाते हैं.  कर्क राशि के लोग जल्द सेटल होना पसंद करते हैं.

प्यार में इन राशियों की जोड़ी को कोई ताकत अलग नहीं कर पाती!
  • 11/11

मीन और कर्क-
सभी राशियों में ये दो राशियां सबसे ज्यादा पैसनेट होती हैं. खासकर अगर ये दोनों एक साथ हो तो इनका पैशन और भी बढ़ जाता है. ये दोनों राशियों के जातक पानी और स्पॉन्ज की तरह हैं.
Advertisement
Advertisement