रामायण का नाम सुनते ही मन में किसी पंडित, मंदिर या फिर किसी हिंदू की छवि तैरने लगती है. रामायण को हिंदू धर्म का सर्वश्रेष्ठ ग्रंथ माना जाता है. इस ग्रंथ की रचना वाल्मीकि ने संस्कृत में की थी. पर क्या आप जानते हैं एक ऐसी रामायण भी है जिसकी शुरूआत पवित्र कुरान की सबसे पहली आयात 'बिस्मिल्लाह अर्रहमान-अर्रहीम' से होती है. आइए जानते हैं इस अनोखी रामायण के बारे में कुछ रोचक बातें.