आज तक के खास कार्यक्रम में पंडित शैलेंद्र पांडे ने धनतेरस का महत्व बताया. पंडित शैलेंद्र पांडे ने बताया कि धनतेरस कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी को मनाया जाता है, जब समुद्र मंथन से भगवान धन्वंतरि अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे..इस शुभ अवसर पर दीपक, चांदी, गोमती चक्र, कौड़ी, शंख, गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां, झाड़ू, बर्तन और वस्त्र जैसी वस्तुओं की खरीदारी को अत्यंत शुभ माना जाता है.