scorecardresearch
 
Advertisement

Jupitor Closest To Earth: पृथ्वी के बेहद करीब आया बृहस्पति, भाग्य पर पड़ेगा क्या असर?

Jupitor Closest To Earth: पृथ्वी के बेहद करीब आया बृहस्पति, भाग्य पर पड़ेगा क्या असर?

59 साल बाद गुरु धरती के बेहद करीब आए. ये सोलर सिस्टम में सबसे बड़ा ग्रह है. पिछले कई महीनों से गुरु धरती के ऊपर आसमान में चमक रहा है. ये धरती के लगातार करीब आ रहा है. 26 सितंबर को ये Annual Opposition में पहुंचने को तैयार है और ये धरती को बेहद करीब आया. ये स्पेस ऑब्जेक्ट और सूर्य को धरती के विपरीत दिशा में ले आएगा. नासा ने पहले ही इस बारे में जानकारी दे दी है.

Advertisement
Advertisement