देशभर में कई राजनेता तंत्र साधना और अनुष्ठानों पर विश्वास रखते हैं. मां बगलामुखी को राज सत्ता की देवी माना जाता है. उनका सिद्धपीठ मध्य प्रदेश के नलखेड़ा में है. यहां पर राजनेता सत्ता और चुनावी जीत के लिए तंत्र साधना करते हैं.