scorecardresearch
 

Weekly Tarot Rashifal: जुलाई का नया सप्ताह आज से शुरू, इन 4 राशियों की चमकने वाली है किस्मत

Weekly Tarot rashifal: जुलाई का नया सप्ताह 17 जुलाई से लेकर 23 जुलाई तक रहने वाला है. टैरो कार्ड्स के अनुसार ये सप्ताह चार राशियों के लिए बेहद खास रहने वाला है. टैरो कार्ड रीडर दिशा भटनागर की मानें तो इस सप्ताह वृषभ, धनु, मकर और मीन राशि के जातकों को भाग्यशाली बना सकता है.

Advertisement
X
Weekly Tarot Rashifal: जुलाई का नया सप्ताह इन 4 राशियों के लिए लकी, मिल सकती है खुशखबरी
Weekly Tarot Rashifal: जुलाई का नया सप्ताह इन 4 राशियों के लिए लकी, मिल सकती है खुशखबरी

Weekly Tarot Rashifal: जुलाई माह का नया सप्ताह शुरू होने वाला है. ये नया सप्ताह 17 जुलाई से लेकर 23 जुलाई तक रहेगा. टैरो कार्ड रीडर दिशा भटनागर की मानें तो ये सप्ताह चार राशियों के लिए लाभकारी रहने वाला है. यह सप्ताह वृषभ, धनु, मकर और मीन राशि के जातकों को भाग्यशाली बना सकता है.

मेष (Aries)

कार्ड्स: Justice, Ten of Cups
आने वाला समय आपको राहत दे सकता है. यदि आपका कोई प्रकरण न्याय की प्रतीक्षा में लंबे समय से विचाराधीन है तो आपको न्याय मिल सकता है. परिवार में सुख और शांति रहेगी.

उपाय: धैर्य रखिए,सही वक्त पर परिस्थिति अपने आप अनुकूल हो जाएंगी.

वृषभ (Taurus)

कार्ड्स: The Empress, Page of Pentacles
आने वाला सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति को और मजबूत कर सकता है. कठिन परिश्रम आपके जीवन में धन आगमन के नए योग बना सकता है. आपको मान सम्मान की प्राप्ति हो सकती है. चाहे वो घर हो या आपका कार्य क्षेत्र.

उपाय : धन को सही जगह निवेश कीजिए.भविष्य में काम आएगा.

मिथुन (Gemini)

कार्ड्स: The Chariot, Five of Cups
आने वाला समय आपके मन को निराशा से आशा की तरफ ले जाने वाला है. व्यर्थ की बातों से मन परेशान हो सकता है. सप्ताह बीतते बीतते आपके लिए कोई शुभ समाचार आ सकता है. किसी नए कार्य की शुरुआत को लेकर कोई समाचार मिल सकता है.

Advertisement

उपाय: बड़ी खुशियों की चाह में आने वाली छोटी छोटी खुशियों को नजरंदाज न करे.

कर्क (Cancer)

कार्ड्स: Seven of Swords, The Fool
आने वाला समय सावधानी बरतने की सलाह लेकर आ रहा है. आपके जीवन में कोई नया बदलाव आ सकता है. किसी नए रिश्ते की शुरुआत हो सकती है.

उपाय: भविष्य की योजनाओं पर कार्य करे,न कि चर्चा.

सिंह (Leo)

कार्ड्स: The Hanged Man,Four of Cups
आने वाला सप्ताह आत्मचिंतन वाला रह सकता है. आप अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर थोड़ा परेशान रह सकते है. पर विश्वास रखिए ईश्वर आपके लिए सब बेहतर करेंगे. कार्य की अधिकता रह सकती है.

उपाय: अपने कार्यों पुन:विचार कीजिए और उसमें सुधार करने की कोशिश करे.

कन्या (Virgo)

कार्ड्स: The Hierophant, Two of Cups
आने वाला सप्ताह आपके लिए काफी फायदेमंद रह सकता है. किसी नए रिश्ते की शुरुआत हो सकती है. कार्य क्षेत्र में काफी मान सम्मान मिल सकता है. किसी गुरु या अनुभवी व्यक्ति से आपको अच्छी सलाह मिल सकती है. मन अध्यात्म की तरफ झुक सकता है.

उपाय: रिश्तों को प्रेम और सम्मान दीजिए.रिश्ते और मजबूत होते जाएंगे.

तुला (Libra)

कार्ड्स: The Moon,Seven of Cups
सप्ताह विचारों की अधिकता से भरपूर रह सकता है. आपके पास सबकुछ होने के बाद भी मन में कुछ कमी सी रह सकती है. व्यर्थ के विचारों से दुविधा हो सकती है. धैर्य और शांत रहिए. सब अच्छा होगा. दिन बीतते बीतते किसी मांगलिक कार्य का शुभ समाचार आ सकता है.

Advertisement

उपाय: अधीरता से मन में व्यर्थ की उलझने रहती है. धैर्य और शांति बनाए रखो.

वृश्चिक (Scorpio)

कार्ड्स: The High Priestess,Queen of Cups
सप्ताह ईश्वर भक्ति से ओत प्रोत रहेगा. घर में आध्यात्मिक वातावरण रह सकता है. प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता रह सकती है. परिजनों से भरपूर प्यार और सम्मान मिलेगा. आपका आपके जीवनसाथी से रिश्ता और मजबूत होगा.

उपाय: हमारे कर्म हमारा भविष्य तय करते है.अच्छे कर्म करते रहिए.

धनु (Sagittarius)

कार्ड्स: Six of Wands,The Sun
यह सप्ताह बहुत सारी खुशियों को लेकर आ सकता है. कोई बड़ी सफलता मिल सकती है. संतान से संबंधित कोई शुभ समाचार मिल सकता है. आपके जीवन में तरक्की के नए रास्ते खुल सकते हैं.

उपाय: अपनी सफलता पर घमंड न करे.ईश्वर का आभार व्यक्त करे अपनी सफलता के लिए.

मकर (Capricoern)

कार्ड्स: The World,Eight of Wands
आने वाला सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा. घर परिवार का वातावरण खुशनुमा रह सकता है. कोई शुभ समाचार जल्द ही आपको मिल सकता है. आपका वक्त करवट ले सकता है.

उपाय: अपने व्यवहार को नम्र बनाइए. लोगों का व्यवहार आपके लिए बदलने लग जाएगा.

कुंभ (Aquarius):-

कार्ड्स: The Emperor,Four of Swords
आने वाला सप्ताह आपको खुद पर ध्यान देने की सलाह लेकर आ रहा है. काम की अधिकता आपके स्वास्थ को बिगड़ सकती है. किसी अनुभवी और मजबूत व्यक्ति की सलाह आपको राहत दे सकती है. किसी नए कार्य की शुरुआत का शुभ समचार आपको मिल सकती है.

Advertisement

उपाय: अनुभवी व्यक्ति की सलाह  आपको बहुत फायदा दे. उनकी सलाह का आदर करें.

मीन (Pisces)

कार्ड्स: Temperance,Six of Cups
आने वाला सप्ताह आपको आर्थिक लाभ देने वाला हो सकता है. ईश्वर आपके साथ है और आपको अच्छे भविष्य का आशीर्वाद दे रहे है. आप अतीत की मधुर यादों को याद करके सुकून महसूस का सकते है. मन में प्रसन्नता रह सकती है. मन में ईश्वर भक्ति और बढ़ सकती है.

उपाय: ईश्वर आपके साथ हर वक्त है.

 

Advertisement
Advertisement