Weekly Rashifal: जून का पहला सप्ताह आज से शुरू होने जा रहा है. ये सप्ताह 3 जून से 9 जून तक रहने वाला है. ज्योतिषियों की मानें तो, यह सप्ताह बेहद खास रहेगा क्योंकि इस सप्ताह की शुरुआत बड़ा मंगल, वट सावित्री व्रत, शनि जयंती से होने वाली है. इस सप्ताह सिंह, कन्या, तुला और वृश्चिक में धन लाभ के योग बन रहे हैं. हालांकि कुछ राशि के जातकों को कठिनाई का सामना भी करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कि सभी राशि के जातकों के लिए नया सप्ताह कैसा रहने वाला है.
1. मेष- सप्ताह की शुरुआत में सुख सुविधाओं का अभाव हो सकता है. परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. पारिवारिक मामले में समय अच्छा कहा जा सकता है. सप्ताह के अंतिम दिनों में अपनी सेहत का ध्यान रखें.
2. वृष- इस सप्ताह प्रोफेशनल लाइफ में अनुकूल परिणाम मिल सकता है. आर्थिक चुनौतियां भी रहेंगी. सेहत में उतार-चढ़ाव की संभावना है.
3. मिथुन- सप्ताह की शुरुआत कार्यक्षेत्र में चुनौतियों भरी रहेगी. लेन-देन संबंधी मामलों में इस समय थोड़ा सजग रहें. खर्चों में बढ़ोतरी के आसार बन सकते हैं. परिवारवालों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं.
4. कर्क- इस सप्ताह सेहत का ध्यान रखने की आवश्यकता रहेगी. धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं. आपको अपनी मेहनत से ही सफलता मिलेगी.
5. सिंह- इस सप्ताह सिंह राशि वालों के खर्चों में बढ़ोतरी के आसार नजर आ रहे हैं. कार्योन्नति की उम्मीद कर सकते हैं. सप्ताह के अंत में खुशखबरी मिल सकती है. धन लाभ प्राप्त हो सकता है.
6. कन्या- इस सप्ताह आप अपने कार्यक्षेत्र पर अधिक ध्यान देंगे. आमदनी में भी बढ़ोत्तरी की संभावना बन रही है. सेहत का ख्याल रखें.
7. तुला- इस सप्ताह पर्सनल लाइफ से ज्यादा प्रोफेशनल लाइफ पर ध्यान देंगे. धन लाभ के योग बन रहे हैं. निवेश से आपको लाभ मिलने के आसार हैं. आर्थिक स्थिति भी अच्छी होगी.
8. वृश्चिक- इस सप्ताह भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं. नए कार्यों के लिए ये सप्ताह शुभ है. करियर में ऊंचाइयां प्राप्त होंगी.
9. धनु- धनु राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह बहूत ही शुभकारी है. इस सप्ताह खर्च बढ़ने की संभावना है. हालांकि कमाई के मौके भी मिलेंगे और इससे आय में वृद्धि होगी.
10. मकर- मकर राशि वाले मानसिक रूप से थोड़ा परेशान रह सकते हैं. सेहत का भी ध्यान रखना होगा. आर्थिक स्थिति की बात करें तो धन का आगमन तो होगा लेकिन बचत नहीं होगी.
11. कुंभ- इस सप्ताह आपको वित्तीय प्रबंधन पर ध्यान देना होगा. क्योंकि खर्चों में बढ़ोत्तरी होगी और इससे धन संबंधी परेशानी हो सकती है. कार्य क्षेत्र में आपके अधिकारों में वृद्धि होगी. इस दौरान पदोन्नति होने की भी संभावना है.
12. मीन- मीन राशि वालों को मिलेजुले परिणाम प्राप्त होंगे. सेहत का विशेष रूप से ध्यान रखने की आवश्यकता रहेगी. कार्यों में मेहनत करनी पड़ सकती है.